पलामू : पुलिस जवान के घर पर लाखों की चोरी, जवान ने कहा कि यहां पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं...

Palamu: Lakhs stolen at police jawan's house, the jawan said that even the police house here is not safe..

पलामू : पुलिस जवान के घर पर लाखों की चोरी, जवान ने कहा कि यहां पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं...

-- संवाददाता
-- 27 जून 2021

पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में शनिवार की रात चोरों ने पुलिस जवान के ही घर डाका डाल दिया । झारखंड पुलिस के यह जवान मनोज यादव हैं जो फिलहाल झारखंड के जमशेदपुर जिले के बिष्टुपुर थाना में बतौर मुंशी करीब दो साल से कार्यरत हैं । शाहपुर स्थित घर पर वे पिछले पांच साल से रह रहे थे । लेकिन यह घर पिछले डेढ़ माह से सूना था । क्योंकि मनोज की पत्नी को पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद वे पत्नी को लेकर जमशेदपुर चले गये थे जहां टाटा स्टील हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था । मनोज के साला लव कुमार घर की देखभाल किया करते थे और सुबह-शाम घर पर आते थे ।

रविवार को जब लव कुमार पुलिस जवान के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है । अंदर कमरे में देखने पर पता चला कि वहां के भी ताले टूटे हुए थे और तीन बक्से तोड़े गए हैं । उनमें रखा आभूषण और नगद रुपए गायब थे । पुलिस जवान मनोज यादव के घर के बगल में रह रहे उनके बहनोई संजय यादव भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ।

संजय यादव का कहना है कि बार बार फोन करने के काफी देर बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया । उन्होंने कहा कि पलामू में जब एक पुलिस वाले का घर ही सुरक्षित नहीं है । अन्य लोगों का भगवान ही जाने । उन्होंने कहा कि उनके घर से चोरों ने 35 हजार नकद और करीब 5 लाख के गहनों की चोरी की है ।