खनन लीज का विरोध करना भाकपा नेताओं को महंगा पड़ा: नौडीहा थाने में दर्ज हुयी प्राथमिकी

खनन लीज का विरोध करना भाकपा नेताओं को महंगा पड़ा: नौडीहा थाने में दर्ज हुयी प्राथमिकी

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के नौडीहा थानान्तर्गत कुहकुह कला स्थित एक पत्थर खनन लीज का विरोध करना भाकपा नेताओं को महंगा पड़ा । एक संबद्ध मामले में नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य केडी सिंह, वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह और भाकपा के जिला सचिव एवं पार्टी के केन्द्रीय सदस्य रूचिर कुमार तिवारी व स्थानीय ग्रामीण संतोष विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, गनौरी विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजदेव यादव, राजवीन्द्र, प्रवेश भुईयां एवं 10-12 अज्ञात महिलाओं पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 323, 307, 427, 120 (B) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है ।

इसके पूर्व माईंस संचालक कंपनी के मैनेजर सोनू शर्मा द्वारा बीते 14 अप्रैल को उपरोक्त नामजद नेताओं और व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल, जेनरेटर, पीलर, गाड़ी आदि में तोड़ फोड़ करने और कंपनी के लोगों के साथ मारपीट करने का मुकदमा नौडीहा बाजार थाना में दर्ज करवाया गया था । दोनों मुकदमे में समान व्यक्तियों को ही आरोपी बनाया गया है । सोनू शर्मा द्वारा भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । उक्त दोनों मुकदमे के आरोपियों को पुलिस खोज रही है ।

"बीती रात 8:36 बजे कुककुह कला माईंस के स्टॉफ का फोन आया । उसने बताया कि जिस घटना और लोगों की बावत उसने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है उसी घटना को लेकर उक्त नामजद आरोपियों सहित दर्जनाधिक महिला और पुरूष लाठी,भाला, टांगी आदि लेकर माईंस पर पहुंचे हैं । वे स्टॉक के साथ मारपीट कर रहे हैं और मशीन को तोड़ फोड़ करके गाड़ी से तेल निकालकर गाड़ी और मशीन जलाने वाले हैं । उनकी जान माल की रक्षा की जाए । यह जानकर मैं पर्याप्त पुलिस बल लेकर माईंस पर पहुंचा तो देखा कि उपरोक्त सभी नामित लोग करीब 12-15 महिला और मर्द के साथ लाठी, भाला, टांगी लेकर मशीन में तोड़-फोड़ कर रहे हैं। मैंने उनलोगों को समझाया कि पुलिस आ चुकी है आपलोग हथियार छोड़कर एक तरफ हो जायें । वे सभी लोग नहीं माने । तब पुलिस बल के साथ थोड़ा आगे बढ़े तब उक्त लोगों ने मुझपर एवं बल के ऊपर भाला, टांगी से हमला कर दिया।‌ मैंने घटना का वीडियो बनाया है । मुझको वीडियो बनाते देखकर वो लोग पत्थर फेंकते और भाला चलाते हुए पीछे हटने लगे। मैं अपने बल के साथ उनके पीछे पीछे चलने लगा । तब उनमें से एक व्यक्ति ने हमारी ओर जान मारने की नीयत से भाला फेंका, जिससे हमलोग बाल-बाल बचे । ग्रामीणों की पत्थरबाजी में ही प्रवेश भुईयां को चोट लगी है । फिर वे लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गये । रात और माओवादी बंदी होने के कारण मैं अपने बल को लेकर वापस आ गया । इस घटना में ग्रामीणों ने हमारे एक हवलदार को भी घायल किया है । आपराधिक षड्यन्त्र रच कर माईंस का मशीन तोड़ना और जलाने की कोशिश करना, पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस‌ पर ही जानलेवा हमला करना, प्रवेश भुईयां और हवलदार को घायल करना जैसे कृत्य जघन्य अपराध है, जिसके कारण मैंने मुकदमा किया है ।" - अमन कुमार, थाना प्रभारी, नौडीहा बाजार

"नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के मौजा कुहकुह कला में खनन लीज की स्वीकृति ही फर्जी रिपोर्ट पर गलत तरीके से दी गयी है । नियम विरूद्ध गलत तरीके से दिये गये लीज को रद्द करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ पिछले चार महीने से भाकपा आंदोलनरत है । लेकिन गरीबों के साथ कोई न्याय नहीं कर रहे । पहले भी इसी थाना प्रभारी के संरक्षण में खनन माफियाओं ने खनन एरिया के अंदर बना हुआ तीन ग्रामीणों का घर गिरा दिया था और उल्टा फर्जी मुकदमा किया था । कल कुहकुह कला के लीज धारकों और उसके गुंडों ने दलितों के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की । रामप्रवेश भूइंया का माथा फट गया है और आंख के पास गहरा चोट है । कल हमलोग जब अवैध माइंस के खिलाफ मीटिंग करके लौटे तो नौडीहा बाजार थाना प्रभारी पुलिस और स्थानीय गुंडों को साथ लेकर ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मारपीट किया और महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां दी । पीड़ित ग्रामीणों ने हरिजन थाना में आवेदन दिया है । माईंस वालों ने पैसे के बल पर पुलिस और अधिकारियों को खरीद लिया है ‌। उसी का नतीजा यह मुकदमा है । हमलोग इस मामले को लेकर डीजीपी और सक्षम न्यायालय तक जायेंगे ।" -रूचिर तिवारी, जिला सचिव भाकपा

"हमलोगों का कुहकुह कला में माईंस बिल्कुल नियमानुकूल हुआ है । किसी को आपत्ति है तो कानून का शरण ले । या तो स्टे ले आये या लीज रद्द करवा दे । हमलोगों का माईंस वाली जमीन का रसीद पिछले 65 साल से अधिक समय से कट रहा है । आरोपी हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं ।" - राजीव कुमार सिंह, लीज क्षेत्र के जमीन के एक मालिक