युवक को करैत सांप ने डंसा तो गुस्से में वह जिंदा सांप को ही चबा गया...

When the young man was bitten by a krait snake, in anger, he chewed on the snake alive.

युवक को करैत सांप ने डंसा तो गुस्से में वह जिंदा सांप को ही चबा गया...

-- आरती वर्मा
-- 27 जून

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र के ओंगना गांव में एक युवक को जब सांप ने डस लिया तो उसके बाद पीड़ित युवक ने उस सांप को पकड़ा और उसे जिंदा चबा गया । कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी ‌। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बची और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है ।

युवक का नाम सन्नी देओल है । यह अपने घर की सफाई कर रहा था, तभी उसे घर में जहरीला सांप करैत मिला । वह सांप को पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया । इस घटना से गुस्साए सन्नी ने सांप को जिंदा चबा डाला ।

करैत सांप सबसे अधिक जहरीला माना जाता है । इसके काटने के बाद किस्मत वाले ही बचते हैं । लेकिन सन्नी की किस्मत अच्छी थी कि उसे इस सांप ने काटा और फिर वह सांप को जिंदा चबाकर भी बच गया ।

अंधविश्वास के कारण भी हुआ ऐसा !

दरअसल, इधर के ग्रामीण अंचलों में एक अंधविश्वास है कि यदि कोई जहरीला जीव काट दे तो उसे तुरंत काट देने से जहर का असर नहीं होता । हो सकता है कि इस अंधविश्वास के कारण भी सन्नी सांप को चबा गया हो ! इसी अंधविश्वास चलते सन्नी की जिंदगी चली जाती लेकिन फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर है। गांवों में आज भी इस प्रकार के अंधविश्वास कायम हैं ।

नागलोक कहा जाता है जशपुर जिले को

छत्तीसगढ़ में 13 प्रजातियों के सांप पाए जातें है जिसमें करैत के डसने से हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान जाती है । विशेषकर प्रदेश के जशपुर जिले को नागलोक कहा जाता है । यहां सांप डसने की घटना अधिक होती हैं । रायगढ़ भी जशपुर जिले से लगा है । यहां भी घने वन हैं । करैत सांप के डसने से बहुत कम लोग ही बच पातें हैं‌ । यह सांप दिखने में शांत लगता है मगर काफी आक्रामक होता है । रात के वक्त इसके हमले अधिक होते हैं ।