जब उस नाबालिग लड़की का शव उठाया गया तो उसके शरीर के अंदरूनी भाग से खून रिस रहा था

जब उस नाबालिग लड़की का शव उठाया गया तो उसके शरीर के अंदरूनी भाग से खून रिस रहा था


-- संवाददाता
-- 6 जून 2022

गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला उर्फ फाट पानी गांव के कोमना घुटरा से एक 16 वर्षीय लड़की का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है । घटना धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला उर्फ फाट पानी के कुमना पहाड़ी के कारी घुटरा की है । सोमवार की सुबह जब जंगल में लकड़ी लेने गांव की महिलाएं और बच्चे जंगल गये तो एक युवती ‌की शव होने की सूचना अपने गांव में दिये । गांव के लोगों ने इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी ।‌ घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सदानन्द कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर‌ पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु गढ़वा भेज दिया । लेकिन जब शव को  वाहन पर रखने के लिए उठाया गया तो मृत शरीर के गुप्तांग  से खून निकलकर गिरने लगा...

शव देखने वालों ने कहा कि किसी ने गला घोंट कर इसे मारा है । घटना स्थल पर कई तरह की चर्चा करते हुए लोग बोल रहे थे कि लड़की के साथ पहले कुकर्मियों ने कुकर्म किया होगा फिर  गला घोंट कर मारा होगा । इस संबंध में मृतका के पिता जीतू कोरबा ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है कि घटना कैसे और कब हुई ? मेरी बेटी रितु कुमारी उम्र 16 वर्ष लगभग शनिवार की शाम 5:00 बजे से लापता थी जो‌ कि काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तो आज सोमवार को सुबह में पता चला कि एक लड़की का शव कोमना पहाड़ी पर है । मैं यहां आया तो देखा कि मेरी बेटी मृत पड़ी है । मृतक के पिता इस घटना से काफी मर्माहत होकर पुलिस से दोषियों पर कड़ी सजा दिलाने की अपील कर रहे थे । थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है । आवेदन मिलने पर जांच किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । 

धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव के एक युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव के सावन सिंह 40 वर्ष की मौत पानी में डूबने से हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार सावन सिंह सुबह 8:00 बजे अपने घर से बांध में स्नान करने गया था । वह स्नान करके 4 घंटे तक घर नहीं लौटा तो घर वाले ने खोजबीन शुरू किया । पता चला कि सावन सिंह का शव गौढवंधा बांध में तैर रहा है । इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी गयी । मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया ।‌ विदित हो कि 10 दिन पहले भी थाना क्षेत्र के सोनिडिहा गांव के एक व्यक्ति की मौत बांध में नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबने से हो गई थी । 10 दिनों के अंदर पानी में डूबने‌ की यह दूसरी घटना है ।