बिन ब्याही मां के बच्चे का उज्जवला ने नाम रखा उज्जवल

Ujjwala named Ujjwala the child of an unmarried mother

बिन ब्याही मां के बच्चे का उज्जवला ने नाम रखा उज्जवल

-- प्रमुख संवाददाता
-- 24 जुलाई 2021

पलामू । मेदिनीनगर महिला थाना द्वारा दिनांक 28 मई 2021 को में एक आदिवासी युवती को उज्जवला केन्द्र भेजा गया था । यह युवती 6 माह की गर्भवती थी । मिली. युवती ने बताया था कि उसके प्रेमी ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । बाद में वह शादी से मुकर गया और उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली ।

संबद्ध आरोपी के विरुद्ध दिनांक 16 जून 2021 को महिला थाना में FIR 13/2021 दर्ज किया गया । इस मामले में कार्रवाई की गयी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । लेकिन युवती को अपने साथ रखने अथवा ले जाने से उसके माता पिता ने साफ इंकार कर दिया था और तब सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करके युवती को उज्जवला केन्द्र में रखा गया था ।

प्रसव पीड़ा होने पर एक सप्ताह पूर्व मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी डिलिवरी करायी गयी । युवती ने नार्मली डिलेवरी से एक स्वस्थ लड़का को जन्म दिया ।

युवती के मां बनने के बाद उज्जवला टीम ने सामाजिक रीती रिवाज से जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक सादे समारोह में बच्चे को आशीर्वाद दिया । फिर बालक की छठी की गयी और सामाजिक रीति रिवाज के बाद रस्म करके उज्जवला टीम ने बच्चे का नाम उज्जवल कुमार रखा ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार बाल कल्याण समिति सदस्य धीरेन्द्र किशोर, अधिवक्ता श्रीमती वीणा मिश्रा, विमला देवी, मेदिनीनगर नगर निगम की वार्ड पार्षद चंचला देवी, समाज सेवी विजय चंद्रवंशी, उज्जवला गृह की प्रबंधक स्वर्णलता रंजन, समीना बीबी, डेजी टोपनो, रुचिका कुमारी, निशा रानी आदि उपस्थित थीं ।

उज्जवला गृह के प्रबंधक स्वर्णलता रंजन ने कहा कि बड़ों की गलतियों की सजा छोटे बच्चे को न मिले इसका ध्यान रखा जाना चाहिए । उज्जवला गृह के संचालक ग्रामीण समाज कल्याण विकास मंच के सचिव मो. हशमत रब्बानी ने कहा कि बहुत जल्द नन्हें बच्चे का जन्म निबंधन कराया जाएगा ताकि बच्चे को अधिकार मिल सके ।