पीपरा पुलिस ने फिर पकड़ा 3 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गाड़ी चुराने वाले तीन चोरों को

पीपरा पुलिस ने फिर पकड़ा 3 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गाड़ी चुराने वाले तीन चोरों को


-- समाचार डेस्क

पलामू जिले की पीपरा थाना पुलिस लगातार वाहन चोरों को धर दबोचने में कामयाब हो रही है । बीते सोमवार को थाना प्रभारी सूरज चेल की अगुआई में पीपरा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ा और चोरी गये तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किये । पकड़े गये चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

इस संबंध में पीपरा पुलिस की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक बीते सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान होलया मोड़ पर सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पीपरा बाजार की ओर से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल पर युवक आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस चेकिंग देखकर वाहन को लेकर भागने लगा । सशस्त्र बल के सहयोग से उसे दौड़ाकर पकड़ा गया तो पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम परवेज़ अंसारी पिता मो० सोबराती अंसारी सा० कुडुवा, थाना पीपरा बताया। वाहन के संबंध में बताया कि उक्त वाहन चोरी का है जिसे कम कीमत पर अफरोज आलम पिता खुर्शीद मियां, ग्राम मसिहानी, थाना छतरपुर, जिला पलामू से खरीदे हैं। परवेज अंसारी के बयान पर ही उनके घर से एक हिरो स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल भी बरामद भी किया गया जिसे परवेज अंसारी औरंगाबाद से चोरी कर लाया था । पीपरा बाजार में ही अफरोज आलम का गैरेज है। सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच कर पुछताछ करने पर बताया गया कि छतरपुर के ग्राम मसिहानी का बिनोद सिंह पिता स्व० तपेश्वर सिंह से इनका परिचय है । अफरोज आलम मोटरसाइकिल चोरी करके लाता था और चोरी का मोटरसाइकिल कम कीमत पर बिनोद सिंह से खरीद कर उसे कम कीमत पर बेच देता था । अफरोज आलम के बयान के आधार पर उसके गैरेज से चोरी का काला बाइक भी बरामद किया गया।

चोरी का मोटरसाइकिल चलाने एवं खरीद बिक्री करने के आरोप में परवेज अंसारी, अफरोज आलम और बिनोद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । छापामारी दल में थाना प्रभारी सूरज चेल के अलावे पुअनि अभय आनन्द, अजय कुमार सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, आरक्षी राजु कुमार, अजय कुमार यादव, झेरी मुण्डा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे ।