पलामू कमिश्नर ने पर्यावरणविद् कौशल को किया सम्मानित

पलामू कमिश्नर ने पर्यावरणविद् कौशल को किया सम्मानित


-- समाचार डेस्क

पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। कौशल किशोर जायसवाल को आयुक्त की ओर‌ से यह सम्मान वनों पर रक्षाबंधन अभियान, पर्यावरण धर्म का संचालन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पिछले 56 वर्षों से किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है ।

कौशल किशोर को सम्मानित करने के बाद‌आयुक्त ने आशा व्यक्त की है कि श्री जायसवाल इसी तरह आगे भी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने श्री जायसवाल के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की है। मौके पर छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित जायसवाल आदि उपस्थित थे ।

कौन हैं कौशल किशोर जायसवाल

कौशल किशोर जायसवाल पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के डाली गांव के रहने वाले हैं । फिलहाल इनकी पत्नी पूनम जायसवाल डाली पंचायत की मुखिया और पुत्र अमित कुमार जायसवाल छतरपुर के जिला परिषद सदस्य हैं । कौशल किशोर जायसवाल का कहना है कि उन्होंने पिछले चार दशक से निशुल्क पौधा वितरण कर रहे हैं । उन्होंने लाखों पेड़ बांटे हैं और पर्यावरणीय जागरूकता को लेकर वन राखी मूवमेंट चलाया है । इसके लिए वे देश के कोने कोने से लेकर विदेश तक गये हैं । छतरपुर के डाली बाजार पंचायत में कौशल पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। यह जिले का इकलौता प्राइवेट जैविक उद्यान है जो दो एकड़ में फैला है । इस उद्यान में 21 देशों के 200 से अधिक प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए गए हैं ।