पलामू : महीनों बाद हुई अनुमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक : एसडीओ ने कहा कि अवैध क्रसर और माईंस को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

पलामू : महीनों बाद हुई अनुमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक : एसडीओ ने कहा कि अवैध क्रसर और माईंस को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

-- प्रमुख संवाददाता
-- 2 फरवरी 2022

पलामू जिले का छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र पत्थर माईंस और क्रसरों का हब माना जाता है । लेकिन यहां का यह व्यवसाय हमेशा से बेपटरी रहा है और प्रशासन पर कार्रवाई करने की बजाय खानापूर्ति के आरोप भी लगते रहे हैं । कोरोना काल के बाद यानी महीनों बाद आज छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता की अध्यक्षता में अनुमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक हुई ।

बैठक में सभी स्वीकृत माइंस की नापी करने का का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया । कहा गया कि अंचल अधिकारी इस बात का जांच प्रतिवेदन दें कि संबद्ध माईंस में खनन कार्य सिर्फ स्वीकृत क्षेत्र में हो रहा है, या इसके बाहर ? सीओ को संबद्ध प्रतिवेदन दो दिनों में देना है ।

एसडीओ ने कहा कि अवैध माइंस को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी और अवैध क्रसर प्लांट बंद किये जायेंगे । सभी हाइवा में नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से लगाने का निर्देश भी दिया गया है ।

एसडीओ ने कहा कि हरिहरगंज और पीपरा प्रखंड क्षेत्र में लगभग 25 छोटे क्रसर मशीन चलाये जा रहे हैं । इनमें दो को छोड़कर शेष का पत्थर वन विभाग अथवा अनाधिकृत खनन माईंस से आता है । यही स्थिति छतरपुर में चेराईं रोड के अधिकतर क्रसर और मुरूमदाग में लगाये गये क्रसरों की है । ऐसे अधिकतर क्रसरों में पत्थर वन भूमि से ही आता है । उन्होंने कहा कि संबद्ध सीओ बालू उठाव से संबद्ध मामलों को देखने के लिए अधिकृत हैं । बैठक में छतरपुर एसडीपीओ, सीओ-बीडीओ, नौडीहा सीओ-बीडीओ आदि मौजूद थे ।