पलामू : मोहम्मदगंज में जमीन को लेकर हुई फौजदारी में कई हुये घायल

पलामू : मोहम्मदगंज में जमीन को लेकर हुई फौजदारी में कई हुये घायल


-- संवाददाता
-- 18 अक्तूबर 2021

मोहम्मदगंज (पलामू) । थानान्तर्गत मोहम्मदगंज के कोइरिया घाट में सोमवार को खेत जोतने के दौरान करीब दर्जनों की संख्या में लोगों ने रैयत की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से हमला बोल दिया। जिसमें रैयत श्रीराम सिंह का माथा फुट गया है । साथ में अभिषेक सिंह, रोहित सिंह और नितिन सिंह को भी चोट लगी है । सभी का इलाज हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

इस मामले में भुक्तभोगी श्रीराम सिंह ने मोहम्मदगंज थाना में गुड्डू पासवान, रणवीर पासवान, अजय रजवार,‌कृष्णा रजवार, हरिहर रजवार, राजा पासवान, कामेश्वर रजवार, चन्द्रदेव पासवान सहित दो अन्य के विरुद्ध जबरन रैयती भूमि पर कब्जा की नीयत से मारपीट करने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।

श्रीराम सिंह ने कहा कि न्यायालय द्वारा उक्त भूमि विवाद का निपटारा किया जा चुका है । उसके बाद भुक्तभोगी की माँ के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन के बाद थाना दिवस में अंचलकर्मी की उपस्थिति में भी भूमि का मालिक रैयत श्रीराम सिंह वगैरह को बताया गया था, जिसका अंचल द्वारा मापी कर सीमांकन भी किया गया था । इसके बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा जबरन कब्जे की नीयत से कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते रहे हैं । वहीं दूसरे पक्ष का कहना है उक्त भूमि वन विभाग का है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है । रैयती भूमि है, जो पूर्व में न्यायालय और अंचल मोहम्मदगंज द्वारा स्पष्ट किया गया है। घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है‌ ।