नौडीहा एवं छतरपुर के पारा शिक्षकों के चयन की वैधता जांच को लेकर हुई बैठक में आयुक्त ने 30 जून तक रिपोर्ट जमा करने को कहा

In the meeting held regarding the validity check of the selection of para teachers of Nodiha and Chhatarpur, the commissioner asked to submit the report by June 30

नौडीहा एवं छतरपुर के पारा शिक्षकों के चयन की वैधता जांच को लेकर हुई बैठक में आयुक्त ने 30 जून तक रिपोर्ट जमा करने को कहा

-- प्रमुख संवाददाता
-- 16 जून 2021

पलामू जिले के नौडीहा एवं छतरपुर प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के चयन की वैधता की जांच को लेकर‌ पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पारा शिक्षकों, जिन्हें उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा चयन को अवैध प्रतिवेदित किया गया है। इस संबंध में इनके चयन प्रक्रिया, बैधता की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। आयुक्त ने पारा शिक्षकों के चयन की वैधता संबंधित रिपोर्ट 30 जून तक सौंपने का निर्देश दिया है । 

आयुक्त ने कहा कि चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन, विद्यालय के लिए स्वीकृत पारा शिक्षक के पद के विरुद्ध चयन प्रक्रिया, निर्धारित अहर्ता तथा चयन के समय झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्गत आदेश को सक्रियता के साथ ध्यान में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम शिक्षा समिति के पारा शिक्षक से संबंधित चयन हेतु आम सभा की कार्यवाही का भी अवलोकन कर जानकारी देने, प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही एवं ग्राम शिक्षा समिति द्वारा चयन हेतु की गई अनुशंसा के अनुमोदन की स्थिति एवं प्रखंड शिक्षा समिति की कार्यवाही का अवलोकन भी करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा समिति के निर्णय के संसूचन सक्षम प्राधिकार के द्वारा किया गया है अथवा नहीं इसे भी समिति के संज्ञान लायें। उन्होंने चयन के उपरांत जिला परियोजना कार्यालय को प्रखंड शिक्षा समिति के निर्णय के आलोक में प्रशिक्षण एवं मानदेय भुगतान हेतु प्रेषित सूची का भी अवलोकन करने का निदेश दिया है। आयुक्त ने कहा कि विघालयों में पारा शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने कार्यरत हैं, इसकी विवरणी भी तैयार करें। उन्होंने शिक्षण कार्य छोड़ देने, सेवानिवृत्त होने, मृत्यु हुए पारा शिक्षकों की विवरणी भी तैयार करने का निर्देश दिया। 
बैठक में आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो, पलामू के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक शिव नारायण साहू, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरिया तिर्की, आयुक्त के पीए जयंत कुमार, एपीओ अशोक कुमार रजक, एडीपीओ उदय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।