पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा हैदरनगर बाजार

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा हैदरनगर बाजार


-- संवाददाता
-- 18 अक्तूबर 2021

पलामू जिला के हैदरनगर का बाजार आज दूसरे दिन भी बंद रहा । यहां के व्यवसायियों ने अपने-अपने दुकानों को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया है । दूसरे दिन भी बंद रहे हैदरनगर बाजार के‌ मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालने के लिए आज‌ किसी‌ राजनैतिक व्यक्ति या अधिकारियों ने कोई पहल‌ ‌नहीं की ।

क्यों बंद है हैदरनगर बाजार

हैदरनगर में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ विसर्जन जुलूस में लाउडस्पीकर नहीं बजाने को लेकर पूजा समिति और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी । इस विवाद में हैदरनगर थाना पुलिस ने एक नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया‌ है । पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में हैदरनगर के व्यवसायों ने रविवार  से ही पूरा बाजार बंद कर दिया है ।

यह भी बताया‌ जा‌ रहा है कि गत शुक्रवार को जुलूस में लाउडस्पीकर से भजन बजाया जा रहा था ।‌ अचानक बैंक रोड़ में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जनसेवक सह प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार ने ट्रैक्टर से लाउडस्पीकर खोलने का आदेश दूर्गापूजा समिति को दिया । वहीं पर अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज, थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा व अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान भी मौजूद थे । लाउडस्पीकर खोलने के आदेश का जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध किया । इसपर ग्रामीणों व पुलिस में कहा सुनी हो गयी । जुलूस के रेलवे गुमटी के समीप पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।‌ इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलवे गुमटी के समीप जुलूस रूका रहा  । फिर बिना लाउडस्पीकर के‌ ही मूर्ति को हैदरनगर बाजार व अन्य मुहल्ला व गांव की प्रतिमाओं को चौक-बाजार के रास्ते सदाबह नदी स्थित छठ घाट पर विसर्जित कर दिया गया था । लाउडस्पीकर खुलवाने के मामले पर दुर्गापूजा समिति के साथ-साथ लोगों में प्रशासन के प्रति काफी रोष तभी से था ।

क्या कहा था थाना प्रभारी ने

हैदरनगर के थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने तब मीडिया कर्मियों को बताया था कि शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा जुलूस के दौरान सरकारी कार्य में बाधा, रोड जाम व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया । उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी संजीव कुमार के आवेदन पर एक नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । उन्होंने कहा‌‌ था कि वो उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन कर रहे हैं । किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है ।

सभी दुकानों पर पोस्टर चस्पां और बाजार बंद

हैदरनगर बाजार की सभी दुकानों के शटर पर पोस्टर चस्पां करके बाजार बंद कर दिया गया है । पोस्टर में लिखा गया है कि विसर्जन में शामिल लोगों पर दंडाधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को वापस लेने तक हैदरनगर की सभी दुकानें बंद रहेगी ।