पलामू : केस डायरी लिखने के एवज में 5 हजार रूपये घूस लेते हुए एएसआई को एसीबी ने धर दबोचा

पलामू : केस डायरी लिखने के एवज में 5 हजार रूपये घूस लेते हुए एएसआई को एसीबी ने धर दबोचा


-- प्रमुख संवाददाता
-- 8 मार्च 2022

पलामू जिले के पड़वा थाना में कार्यरत एएसआई मुन्नालाल जामुदा को एसीबी की पलामू टीम ने 5 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार एएसआई एक आरोपी का केस डायरी समय पर भेजने के एवज में रिश्वत ले रहे थे । पलामू एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार गिरी एवं राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया‌ है ।

इस संबंध में एसीबी के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संबद्ध प्रेस बयान में कहा गया है कि मुन्ना प्रसाद, उम्र-29 वर्ष, पिता- कपिल देव प्रसाद, ग्राम-झरी, पोस्ट-लामीपतरा, थाना-पंडवा, जिला-पलामू के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि दिनांक 01.02.2022 को इनके छोटे भाई पप्पू प्रसाद गुप्ता एवं इन्हें कोयला चोरी का आरोप लगा कर पंडवा थाना के द्वारा काण्ड संख्या 08/22 दिनांक 02.02.22 दर्ज करके इनके छोटे भाई भाई को जेल भेज दिया गया था ‌। इस काण्ड में इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था । ये दोनों भाई जमानत के लिये जिला न्यायालय पलामू में बेल फाईल किये हैं । जब ये पंडवा थाना के एएसआई मुन्ना लाल से मिले और बोले कि सर मैं माननीय न्यायालय, पलामू में अग्रिम जमानत के लिये फाइल किया हूं । यदि आप समय पर मेरा केस डायरी भेज देते तो मैं अपना अग्रिम जमानत करा लेता और कोर्ट से डायरी की भी मांग की गई है । सर से विनती है कि मेरा केस का डायरी भेज देते तो बडी कृपा होती । इतना बोलने के बाद एएसआई द्वारा 15 हजार रूपये की मांग की गई । उक्त एएसआई बोले कि कम से कम तत्काल 5 हजार रूपया का व्यवस्था करके आओ । नहीं तो डायरी कोर्ट में नही भेजेंगे और तुमको पकड कर जेल भेज देंगे। ये उनसे बहुत विनती किये लेकिन वे इनकी बात नहीं माने ।

तब वादी ने एसीबी की शरण ली और वहां संबद्ध मुकदमा दर्ज कराया । एसीबी ने मामले का सत्यापन किया गया तथा लगाये गये आरोप का सत्यापन के क्रम में आरोपी मुन्ना लाल जामुदा, सहायक अवर‌ निरीक्षक, पंडवा थाना जिला पलामू के द्वारा पैसे मांग करने संबंधी आरोप को सही पाया । इसके बाद कांड दर्ज कर धावादल का गठन कर प्राथमिकी के नामदज अभियुक्त मुन्ना लाल जामुदा, सहायक अवर निरीक्षक, पंडवा थाना जिला पलामू को दिनांक 08.03.2022 को वादी मुन्ना प्रसाद से 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।