हरिहरगंज : पूर्व विधायक शिवपूजन ने सीओ द्वारा लगाये गये आरोप को बताया मनगढ़ंत : सीओ के खिलाफ अजसू कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

हरिहरगंज : पूर्व विधायक शिवपूजन ने सीओ द्वारा लगाये गये आरोप को बताया मनगढ़ंत : सीओ के खिलाफ अजसू कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस


-- कविलास मंडल
-- 14 मार्च 2022

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सोमवार को हरिहरगंज स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सीओ बासुदेव राय द्वारा लगाये गए आरोप को मनगढ़ंत और निराधार बताया है । उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर पिछले 11 मार्च को प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी मामले में धरना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही जा रही थी ।

इसे लेकर सीओ द्वारा मामले में स्थानीय थाना में आजसू कार्यकर्ता व अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिससे कि लोगों में प्रशासनिक भय पैदा कर अधिकारी मनमानी तरीके से जनता से अवैध राशि की वसूली कर सकें । उन्होंने कहा कि सीओ की जनविरोधी कार्यशैली पर उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।प्रेस कांफ्रेंस में आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, उपाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, रामजी पासवान ,प्रेम गौरव ,हिमांशु मिश्रा, पवन कुमार, डब्लू मेहता आदि मौजूद थे ।

मालूम हो कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने सैंंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में ब्लॉक ,अंचल व नगर पंचायत के अधिकारियों को हाथ में पीपल की टहनी देकर रिश्वत नहीं लेने की शपथ दिलाई थी । इसे लेकर पूर्व विधायक व अंचलाधिकारी में नोकझोंक हुई थी । जिसके बाद सीओ ने आरोप लगाया है कि अमर्यादित कार्य व भड़काऊ भाषण देने को लेकर हरिहरगंज थाना में कांड संख्या 15/22 के तहत पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता के साथ ही जितेंद्र विश्वकर्मा,अजीत कुमार सिंह, बुधन सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह ,अरविंद पासवान को नामजद आरोपी बनाते हुए एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।

बाद में सोमवार को ही देर शाम में आजसू पार्टी केन्द्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में सीओ बासुदेव राय के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के आवास से मशाल जुलूस निकाला और आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी झंडा व मशाल के साथ नगर भ्रमण किया और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पुर्व विधायक ने ऐसे भ्रष्ट और जनविरोधी सीओ के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात कही।