विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास कर पर्यावरणविद् ने बांटे फलदार पौधे

Environmentalist distributed fruitful plants by practicing yoga on World Yoga Day

विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास कर पर्यावरणविद् ने बांटे फलदार पौधे

-- समाचार डेस्क, 21 जून 2021

विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मेदिनीनगर स्थित अपने आवास पर योगाभ्यास किया । इसके बाद छतरपुर के डाली गांव स्थित अपने प्राइवेट पार्क में फलदार पौधों का वितरण सह रोपण किया ।

छतरपुर के डाली में स्थित मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कौशल किशोर जायसवाल ने कहा दुनिया में जितने लोग योगाभ्यास करते हैं उससे उनका शारीरिक प्रदूषण दूर होता है । परंतु पौधा लगाकर उसे बचाने से धरती और ब्राह्मण्ड में रहने वाले 84 लाख योनि जीवों को प्रदूषण से मुक्ति मिलती है । उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना, योगा करना और पौधा लगाकर उन्हें संरक्षित करते हुए ऑक्सीजन को बढ़ाकर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं ।

उक्त कार्यक्रम में डाली मुखिया अमित कुमार जायसवाल, सुचित कुमार जायसवाल,उप मुखिया अफजल अंसारी, जुबेर अंसारी, बृज किशोर विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद, बसंत सिंह, विनोद यादव , फौजी तौकीर आलम, मकबूल अंसारी, विश्वनाथ राम, अनिता देवी, बुधनी देवी, उमेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।