पलामू पुलिस को सफलता : छतरपुर से बाइक चोर धराये : तरहसी से हथियार के साथ नौरंग सिंह के हत्यारोपी गिरफ्तार और मेदिनीनगर से 10 लाख रंगदारी मांगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

पलामू पुलिस को सफलता : छतरपुर से बाइक चोर धराये : तरहसी से हथियार के साथ नौरंग सिंह के हत्यारोपी गिरफ्तार और मेदिनीनगर से 10 लाख रंगदारी मांगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े


-- प्रमुख संवाददाता
-- 6 मार्च 2022

पलामू पुलिस को तीन बड़ी सफलता मिली है । पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने संबद्ध प्रेस बयान जारी कर उक्त सफलताओं को शेयर किया है । छतरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोरों को रंगे हाथ पकड़ा है । तरहसी से हथियार के साथ नौरंग सिंह के हत्यारोपी गिरफ्तार हुए हैं और मेदिनीनगर से 10 लाख रंगदारी मांगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

छतरपुर : बाइक के साथ बाइक चोर गिरफ्तार

छतरपुर थानाक्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा लगातार मोटरसाइकिल की चोरी करने की घटनायें लगातार प्रकाश में आ रही‌ं थी । इसके रोकथाम के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर दिनांक 05.03.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर 1. अफरोज अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता खुर्शीद आलम एवं 2. असलम अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता हारून रसीद, दोनों ग्राम मसिहानी थाना छत्तरपुर जिला पलामू को चोरी के मोटर साईकिल हीरो स्पलेंडर प्लस चेचिस नं0 MBLHA10CGGHC82600 के साथ मसिहानी हाई स्कूल से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में छतरपुर थाना काण्ड संख्या 47/2022,‌ दिनांक 05.03.2022, धारा 379, 414, 34 भा0द0वि0 दर्ज करते हुए दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को आज दिनांक 06.03.2022 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। संबद्ध छापामार दल में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पु0अ0नि0 प्रियरंजन कुमार, हवलदार मनु प्रसाद यादव, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, अविनाश कुमार आदि शामिल थे ।

तरहसी : नौरंग सिंह के हत्यारोपी गिरफ्तार

बीते 27 फरवरी को रात्रि में ग्राम विनायका थाना तरहसी जिला पलामू के किराना दुकानदार नकुल सिंह, पिता नौरंग सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी ।‌ इस संबंध में मृतक नकुल सिंह के पिता नौरंग सिंह द्वारा तरहसी थाना कांड सं0-08/2022 दिनांक- 28.02.2022 धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट प्रा0अभि0 1. संतू मोची 2. अन्तू मोची दोनों पिता मोसाफिर मोची 3. सुनील मोची पिता संतू मोची 4. रमेश मोची पिता सोमर मोची 5. हरतु भुईयाँ पिता पती भुईयाँ अन्य अज्ञात व्यक्तियों सभी सा0 -विनायका, थाना तरहसी जिला पलामू के विरूद्ध दर्ज किया गया था । आज दिनांक-06.03.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय, पलामू के निर्देशानुसार कांड में संलिप्त अपराधि के सूचना पर अप्रा0अभि0 1. विकास भुईयाँ उम्र करीब 30 वर्ष पिता बिजली भुईयाँ सा0- तितलंगी, थाना पिपराटाँड़, 2. संदीप कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता सकेन्द्र साव 3. नित्यम कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता प्रदुमन मांझी दोनों सा0 सोनपुरा, थाना तरहसी तीनों जिला पलामू को कांड में प्रयोग किया गया देशी कट्टा एवं मोबाई के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

छापामारी दल में थाना प्रभारी करमपाल भगत, पु0अ0नि0 गौतम कुमार, हवलदार चिलगु उराँव, आरक्षी कुलदीप राम, रंजीत कुमार राम, मनोज कुमार यादव, सकेन्द्र राम, राजदेव राम, सावित्री कुमारी, पानपती कुमारी तथा पिपराटाँड़ थाना के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे । पकड़े गये आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, चार मोबाईल और एक फायर किया हुआ गोली का अग्र भाग मिला है ।

शहर में रंगदारी और पिस्टल मांगनेवाला गिरफ्तार

कल दिनांक-05.03.2022 को जिला स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य में कुख्यात अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू का भाई श्रवण सिंह अपने अन्य अपराधी राकेश उर्फ नेपाली, संतोष यादव तथा अन्य अज्ञात केसात आकर रंगदारी में 10 लाख रूपया एवं एक पिस्टल का मांग किया । नहीं देने के कारण जानलेवा हमला कर मारपीट किया गया। इस संबंध में वादी गौरव कुमार शुक्ला पिता संतोष कुमार शुक्ला, सा0-सिंगरा खुर्द, थाना सदर, जिला पलामू के लिखित आवेदन के आधार पर श्रवण सिंह, नेपाली, संतोष यादव एवं अन्य के विरूद्ध वादी एवं उनके पुत्र से 10 लाख रूपया रंगदारी मांगने, एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में शहर थाना कांड संख्या-71/2022 दिनांक- 05.03.2022 धारा- 387/323/307/341/506/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है। पलामू एसपी के निर्देशन में आईपीएस के0 विजय शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर, पलामू के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार यादव एवं नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा के अपना-अपना जुर्म स्वीकार किया है। भागे हुए अपराधी श्रवण सिंह का मोबाईल घटनास्थल पर पाया गया है। संतोष कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पिता श्री रामचन्द्र यादव, सा0 चियांकी, थाना-सदर, जिला पलामू और राकेश उर्फ नेपाली उम्र-28 वर्ष पिता स्व0 गोपाल राम, सा0-जेलहाता, थाना शहर, जिला पलामू का रहनेवाला है । इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किये हैं ।

संबद्ध अभियान में अरूण कुमार महथा, थाना प्रभारी, शहर थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार सिंह, पु0अ0नि0 नकुल साह, पु0अ0नि0 रेणुका टुडू, स0अ0नि0 नबी अंसारी शहर थाना, पलामू शामिल थे ।