विजय-तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उदयगढ़ में हुआ चिकित्सा और रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

Medical and blood donation camp organized by Vijay-Tara Charitable Trust in Udaygarh

विजय-तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उदयगढ़ में हुआ चिकित्सा और रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन


-- अरूण कुमार सिंह
-- 11 सितंबर 2021

पलामू जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी के पैतृक आवास, छतरपुर के उदयगढ़ गांव में विजय-तारा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चिकित्सा सह रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने सर्विस काल में किसी  सुदूरवर्ती इलाके में उन्होंने पहली बार इतना भव्य निःशुल्क आयोजन देखा है । यह आयोजन स्व० विजय बहादुर सिंह जी की धर्मपत्नी और राजेन्द्र सिंह (राजन बाबू), राजेश सिंह (चुन्नु बाबू) और रविशंकर सिंह (बबुआ जी) की स्वर्गीया माताजी तारा देवी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था ।

इस शिविर में रांची, औरंगाबाद ओर डेहरी से हृदय रोग, प्रसूति रोग, नेत्र रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे- डॉ प्रसून कुमार, डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ अमरजीत, डॉ पूजा कुमारी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ अनुपम कुमार सिंह आदि ने सैकड़ों मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी और उन्हें ट्रस्ट की ओर से लगाये गये शिविर में मुफ्त दवाओं के अलावा एक-एक आम के पेड़ भी दिये गये ।

रक्तदान शिविर में छतरपुर डीएसपी सहित 21 लोगों ने किया रक्तदान

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने इस शिविर में आने से पहले यह शर्त रखी थी कि उक्त शिविर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, वे तभी‌ आयेंगे । उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पलामू में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी । बेहतरीन व्यवस्था के लिए उन्होंने बारंबार आयोजकों और चिकित्सकों के प्रति हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया ।

शिविर में 21 यूनिट रक्तदान किया गया । इसमें छतरपुर डीएसपी और थाना प्रभारी सहित तिलक सिंह, राणा रणजीत बहादुर सिंह, मित्तल सिंह आदि ने भी रक्तदान किया । शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 750 मरीज देखे गये और उन्हें मुफ्त दवायें दी गयीं । 60 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन दिया गया जबकि करीब सौ लोगों की कोरोना जांच की गयी । शिविर में पहुंचे पांच सौ से अधिक लोगों को विजय स्टोन, गौतम इंटरप्राईजेज आदि की ओर से मास्क भी दिये गये । चारों तरफ भारी भीड़ देखकर पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने लोगों को कोरोना से आगाह किया और मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी ।

शिविर में इनकी रही गरिमामय मौजूदगी

आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पलामू एसपी और सिविल सर्जन के अलावा छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी गौतम कुमार, जिला परिषद् सदस्य सह हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे । विनोद कुमार सिंह ने पूरे कार्यक्रम की मेजबानी की और हरेक व्यक्ति तथा स्थिति का ध्यान रखा । मौके पर अंजनी सिंह, पप्पू सिंह, चिंटू सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रविशंकर सिंह एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य  अतिथियों, चिकित्सकों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह/पुष्प या शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरताज खान ने अपने विशिष्ट शायराना अंदाज में किया । शिविर में दूर दराज से आनेवाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल और अल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी थी ।