हरिहरगंज : नवसृजित नगर पंचायत से गावों को अलग कराने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों का 11 को होगा धरना प्रदर्शन

हरिहरगंज : नवसृजित नगर पंचायत से गावों को अलग कराने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों का 11 को होगा धरना प्रदर्शन


-- कविलास मंडल
-- 06 मार्च 3022

हरिहरगंज (पलामू) । प्रखंड के बिशुनपुर ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को हरिहरगंज नवसृजित नगर पंचायत से गावों को विमुक्त (अलग ) कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक सामूहिक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बिशुनपुर ग्राम निवासी विकास कुमार सिंह ने की।बैठक में सर्वसम्मति से हरिहरगंज नवसृजित नगर पंचायत ग्राम विमुक्त संघर्ष समिति का विस्तार किया गया। विस्तारित समिति में सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार सिंह, बुधन सिंह यादव, अरविन्द पासवान, प्रसिद्ध सिंह, बबलू कुमार, रामलायक सिंह, प्रमोद मिश्रा, राघो पांडेय, अरविंद पांडेय आदि को संरक्षक बनाया गया।

जबकि पंसस रामजी पासवान को अध्यक्ष, विकास कुमार सिंह को सचिव, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पटेल जी को महासचिव , अभय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष व विनोद कुमार पासवान को उप कोषाध्यक्ष के अलावे अशोक कुमार यादव को प्रवक्ता और अखिलेश पासवान को मीडिया प्रभारी का पदभार दिया गया। वहीं गोपाल यादव, महेंद्र पासवान, राम आशीष भुइयां, चंद्रशेखर सिंह,धनेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार , बलदेव भुइयां, मदन ठाकुर, अवधेश राम, दीपक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सिकेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कृष्णा ठाकुर, लोहा पासवान, लक्ष्मी  प्रसाद, चितरंजन कुमार सिंह, सन्तोष पासवान, अशोक कुमार सिंह, सोनु पासवान, अरुण पासवान, नागेंद्र सिंह, अनुज कुमार, धीरज कुमार, शनि कुमार, घूरा पासवान, अनुज पासवान, योगी भुइयां आदि को शामिल किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इसे लेकर 11 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों ने सामुहिक प्रस्ताव पारित कर अररुआ कला, विशुनपुर, कोसडीहरा, पीपरा, खाप कटैया ग्राम को नवसृजित नगर पंचायत से अलग कराने के लिए प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक के साथ ही आयुक्त व उपायुक्त पलामू सहित कई अधिकारियों के नाम संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है । इसके पहले कार्यक्रम की सफलता को लेकर मोटरसाइकिल रैली, पैदल मार्च के साथ ही जनजागृति अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को अलग अलग जवाबदेही सौंपी गई।

बता दें कि दो वर्ष पहले हरिहरगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिला था । जिसमें प्रखंड के  5 पंचायतों के 12 गावों को शामिल किया गया था। उस दौरान जानकारी के अभाव में ग्रामीणों द्वारा कोई आपत्ति और सुझाव दर्ज नहीं किए जा सके थे ।  आपत्ति का तय समय बीतने के बाद जब ग्रामीणों को यह ज्ञात हुआ और इस वजह से कई परेशानियां होने लगी तब ग्रामीणों ने उक्त शामिल गावों को नगर पंचायत से अलग कराने की मांगों के प्रति अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बहरहाल नगरीय सुविधा से वंचित लोगों को आक्रोशित देखा जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत में कई ऐसे गांव हैं जो शहर से सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित हैं व शत प्रतिशत कृषि आधारित,सुविधाविहीन और काफी पिछड़ा हुआ है। जो गांव इसके लिए अर्हता नहीं रखते है। बावजूद इसके उस गांव को भी नवसृजित नगर पंचायत में शामिल किया गया है। जिससे ग्रामीणों को एक साथ कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नवसृजित नगर पंचायत से अररुआ कला, पीपरा ,विशुनपुर, खाप कटैया,कोसडीहरा ग्राम को अलग नहीं किया गया तो इसे लेकर ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सम्बन्धित गावों के सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।