गढ़वा फाइल : अर्ध विक्षिप्त युवती और अधेड़ का शव बरामद : किशोरी ने की आत्महत्या : कीटनाशक दवा खाकर महिला ने दी जान : देवर ने ही भाभी को डायन बताकर पीटा

गढ़वा फाइल : अर्ध विक्षिप्त युवती और अधेड़ का शव बरामद : किशोरी ने की आत्महत्या : कीटनाशक दवा खाकर महिला ने दी जान : देवर ने ही भाभी को डायन बताकर पीटा


-- अपना हिन्दुस्तान टीम
-- 26 मार्च 2022

अर्ध विक्षिप्त युवती तथा एक अधेड़ का  शव बरामद

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से शनिवार को मेराल थाना पुलिस ने 2 शव को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार तिसरटेटुका गांव में शनिवार की सुबह में एक युवती ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि दूसरा शव दुलदुलवा गांव के पीढ़ापाट जंगल के पहाड़ से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। दोनों शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

तिसरटेटुका गांव में शनिवार की सुबह में गांव के ही राजकुमार भुइयां की 18 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी ने एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक रोग से पीड़ित थी। वह सुबह में शौच करने गई थी। इसी दौरान जुड़वनिया आहर बांध के नीचे पेड़ से फांसी लगाकर पुष्पा को तड़पते हुए गांव के लोगों ने देखा, जिसे आनन-फानन में फासी से लगे रस्सी को काटकर जमीन में लेटाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा दुलदुलवा गांव के पीढ़ापाट जंगल के पहाड़ से बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार चरवाहों ने बदबू दे रहे शव को देखा जिसकी सूचना गांव वालों को दी। चरवाहे की सूचना पर गांव वाले ने इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी। मृतक का पहचान मनदीप भुइंया 55 वर्ष के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि मनदीप दो-तीन दिन से घर से गायब था जिसकी खोजबीन की जा रही थी। जिसका शव पीढ़ापाट जंगल के पहाड़ से बरामद की गई। पुलिस दोनों घटना की छानबीन में जुट गई है।

घरेलू विवाद में महिला ने कीटनाशक खाकर दी जान

हरिहरपुर (गढ़वा) । हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के लोहरगड़ा गांव के  पूरबारा टोला निवासी अरुण पासवान की पत्नी मनीषा देवी उम्र 23 वर्ष ने घरेलू विवाद में कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी । शनिवार को अहले सुबह में उनकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया । मृतक का पति अरुण पासवान कुछ दिनों से सरिया शेटरिंग में काम करने हेतु मुंबई गये हुए हैं । मृतक अपने सास-ससुर के साथ ससुराल में ही रह रही थी  । शुक्रवार की मध्य रात्रि में अपने सास-ससुर के साथ रह रही  मृतक मनीषा देवी की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में सास  ससुर उन्हें रात्रि में ही लेकर कांडी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों की सलाह पर उचित इलाज के लिए उन्हें गढ़वा भेजा गया । गढ़वा जाने के क्रम में मृतका ने रास्ते में ही दम तोड दिया । मृतका के पिता तथा अन्य परिजनों ने वीणा की मौत के लिए उसके सास-ससुर को जिम्मेदार बताया है ।

देवर ने ही भाभी को डायन बता कर पीटा और उसके माता पिता को भी पीट कर किया जख्मी

डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पत्नी पूनम देवी को डायन बताकर मार पीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर भुक्तभोगी ने डंडई थाना में लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगायी है ।

थाना में दिए गए आवेदन में राजेंद्र चौधरी व उसकी पत्नी पूनम देवी  ने बताया है कि शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे घर आंगन में थे इसी दौरान मेरा देवर सुरेंद्र चौधरी, ससुर दयाली चौधरी पिता स्वर्गीय लंगड़ चौधरी, सास सुरती देवी, भारदूल चौधरी पिता रजभूल चौधरी, अर्जुन चौधरी पिता भरदुल चौधरी, जगरनाथ चौधरी पिता बंशीधर चौधरी, शारदा देवी पति सुरेंद्र चौधरी उक्त सभी लोगों ने अचानक मेरे घर आकर डायन बताकर मारपीट पर उतारू हो गए। जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों के द्वारा मारपीट कर  जख्मी कर दिया गया। 

वहीं, राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मेरी बहन शारदा देवी पति रविंद्र चौधरी, कौशल्या देवी पति सत्येंद्र चौधरी ने भी मेरी पत्नी को लाठी-डडे और टांगी से मारपीट किया । जब इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों को दिया तो बीच-बचाव करने पहुंचे  मेरे ससुर जय राम चौधरी, सास बचीया देवी को  मारपीट कर माथा फाड़ दिया और हाथ तोड़ दिया गया। बताया कि थाना में लिखित आवेदन देने के बाद उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा हम लोगों को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि जख्मी पक्ष के आवेदन के आलोक में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।