हरिहरगंज : दहेज रहित 5 वें सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों की होगी शादी
-- कविलास मंडल
-- 1 दिसंबर 2021
हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज के निकटवर्ती डिहरी ग्राम में बुधवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें आगामी 4 दिसंबर को पीपरा बगाही सूर्य मन्दिर परिसर में आहूत बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में 5 वां दहेज रहित सामुहिक विवाहोत्सव के लिए पंजीकृत आवेदनों की जांच की गई।
इस बाबत समिति के लोकप्रिय सम्मानित अध्यक्ष बरूण सिंह ने बताया कि दहेज रहित विवाद के लिए अब तक 21 जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है। इसके साथ ही अब पंजीकरण की तिथि भी समाप्त बताई गई। मौके पर समिति के अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह उर्फ जब्बर, सचिव राकेश पाठक, कोषाध्यक्ष जे पी गुप्ता, अजय स्वर्णकार, अभिषेक सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, मृत्युंजय सिंह, विमलेश सिंह, कमलेश सिंह आदि ने शादी के लिए जमा कराए गए कागजातों की जांच की।
साथ ही समिति के सदस्यों ने मौजूद वर वधू के अभिभावकों को दहेज रहित सामूहिक विवाह से होने वाले सामाजिक फायदों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शादी की निर्धारित तिथि से सम्बन्धित कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। यह बताया गया कि शादी समारोह में बिहार झारखंड के कई आला अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोग भी शामिल होकर नव दंपति परिवारों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देंगें।