नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या:  आक्रोश के बाद बवाल और सड़क जाम

नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या:  आक्रोश के बाद बवाल और सड़क जाम

लातेहार के चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत से एक शर्मनाक खबर आयी है । हाका निवासी बिलास राम के बच्ची की शुक्रवार की रात गैंगरेप के बाद बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई है । घटना की खबर मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गये । मौके पर पुलिस आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद जब शव बच्ची के गांव में आया तो शव के साथ भीम आर्मी के नेताओं और ग्रामीणों ने एनएच 39 स्थित इंदिरा गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया । आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही थी । वे लोग जिले के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे । सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद लातेहार सदर एसडीओ जाम स्थल पर पहुंचे व जाम कर्ताओं से वार्ता की। उन्होंने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक परिजन को लाभ पहुंचाया जाएगा । बीडीओ विजय कुमार ने मृतका के परिजनों को 10 हजार रुपए का सहयोग दिया। रात्रि 7:30 बजे जाम हटा लिया गया है ।

मृतका की बड़ी बहन ने यह कहा -

घटना के संबंध में मृतका की बड़ी बहन सोनिया कुमारी ने बताया कि हम दो बहनें अपने पिता के साथ गांव में रहते हैं।हमारी मां रांची में काम करती है। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे पड़ोस में सांप निकला था । शोर मचाने से सभी गांव के लोग वहां पर एकत्रित हो गए थे । सभी लोगों ने सांप को मारा और वहीं पास में सांप को जला भी दिया। इसके बाद तकरीबन आधा घंटा सभी गांव के लोग एक जगह एकत्रित थे। नाबालिग भी अपने पिता के साथ वही मौजूद थी। इसके बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए लेकिन रूपा अपने घर नहीं पहुंची।काफी रात काफी रात हो जाने के बाद परिजनों ने आसपास के घरों में तहकीकात की लेकिन रूपा नहीं मिली । फिर सभी लोग अपने अपने घर चले गए। पिता ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ उनके घर रह जाती थी इसीलिए हमने ज्यादा छानबीन नहीं किया। रात करीब 1:00 बजे उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद हम लोग आसपास देखा कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद हम लोग अपने घर फिर से वापस आ गए।  सुबह  बहन सोनिया खेत की ओर जा रही थी तो पास में रूपा बेहोशी की हालत में मिली । उसके कपड़े पूरी तरह से फट चुके थे। फटे कपड़े को ढंकने के लिए एक बड़ा पत्थर उसके शरीर पर रख दिया गया था। यह देखकर रूपा की बहन चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। देखा तो रूपा की मौत हो चुकी थी । इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही चंदवा प्रखंड के उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, चंदवा पूर्वी के मुखिया रंजीत उरांव, हुटाप पंचायत के मुखिया सुख नारायण सिंह, हूटाप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दुर्गा सिंह समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे । चंदवा पुलिस से इस बर्बरता पूर्वक घटना की निष्पक्ष और तुरंत उद्भेदन की मांग की है।

आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : थाना प्रभारी

घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि मामला रेप और हत्या से जुड़ा हुआ है। हम कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं । जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस मासूम नाबालिक बच्ची के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा।