पलामू : इस बार भी मोहम्मदगंज स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को 10+2 का दर्जा नहीं मिलने से इलाके में निराशा और आक्रोश

पला: इस बार भी मँगेंग के स्तर को उच्च विद्यालय को 10+2 में बदल दिया गया था।

पलामू : इस बार भी मोहम्मदगंज स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को 10+2 का दर्जा नहीं मिलने से इलाके में निराशा और आक्रोश

-- राकेश कुमार सिंह
-- 4 अगस्त 2021

मोहम्मदगंज (पलामू) । पूरे झारखंड में कुल 124 उच्च विद्यालयों को 10+2 का दर्जा मिला है। हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय जिसे 10+2 विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग करीब एक दशक से लगातार जारी है, को इस बार भी 10+2 दर्जा मिलने से आशान्वित मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र के आम लोगों मे निराशा और आक्रोश है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, मोहम्मदगंज को 10+2 का दर्जा मिलने की सारी विभागीय प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। पर,किन कारणों से उक्त विद्यालय को दर्जा नहीं मिला, यह क्षेत्र के लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है । लोगों का कहना है कि यह इलाका और विद्यालय राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो गया । साथ ही लोगों ने कहा कि मोहम्मदगंज के प्रति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का रवैया बराबर उदासीन ही रहा है।

मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 से 15 किमी की दूरी पर दूसरा 10+2 विद्यालय है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के छात्रों और खासकर छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश कांग्रेस कार्यकरिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह, पलामू कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, राजद नेता मनोज कुमार सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामबचन बैठा सहित कई लोगों ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को छात्रहित और जनहित में 10+2 उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की है।प्रदेश कांग्रेस नेता सत्यनारायण सिंह ने इस समस्या से राज्य के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अवगत कराया है तथा यथाशीघ्र उक्त विद्यालय को 10+2 विद्यालय का दर्जा देने की मांग की है ।