पलामू : बारिश के बाद खुलने लगी भीम बराज में लगाये गये घटिया हार्डवेयर की कलई

Palamu: Bad hardware installed in Bhim barrage started opening after rain

पलामू : बारिश के बाद खुलने लगी भीम बराज में लगाये गये घटिया हार्डवेयर की कलई

-- राकेश कुमार सिंह
-- 4 अगस्त 2021

मोहम्मदगंज (पलामू) । झारखंड और बिहार के खेतों के पटवन के लिए महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना मोहम्मदगंज उत्तर कोयल भीम बराज के जीर्णोधार कार्य में लगी हार्डवेयर एंड टूल्स कंपनी (अहमदाबाद) के घटिया एवं लापरवाहीपूर्ण कार्य की कलई बारिश के बाद खुलने लगी है।

मालूम हो कि इन दिनों आई बाढ़ में बराज के कुल 40 गेट में से 35 गेट कार्य कर रहे थे । जबकि 5 गेट निष्क्रिय साबित हुये । ये पांच गेट संचालित नहीं हो रहे थे । जिस कारण बाढ़ आने की परिस्थिति में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मियों ने इसकी सूचना बराजकर्मियों द्वारा कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों को दी ।

बुधवार को कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों द्वारा गेट मरम्मति से संबंधित कार्य गेट के संचालन के लिए लगाए गए मोनो रेल से किया जा रहा था। उसी दौरान अचानक मोनो रेल चलने के लिए लगाया गया लोहे का चैनल टूट गया। घटना के वक्त गेट नंबर 24 पर कार्य हो रहा था। जिस कारण मोनो रेल गहरे पानी में गिर गया। साथ ही गेट भी टूट कर गिर गया। उस हादसे में कार्य कर रहे कर्मी बाल बाल बचे। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और कार्य बंद हो गया । स्थानीय लोगों ने इस बावत उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है ।