छतरपुर (पलामू): कपड़ा सिलने की आड़ में दर्जी करता था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पुलिस ने मारा छापा

छतरपुर (पलामू): कपड़ा सिलने की आड़ में दर्जी करता था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पुलिस ने मारा छापा

-- प्रमुख संवाददाता
-- 6 अक्तूबर 2021

पलामू जिले के छतरपुर में पुलिस ने छापामारी कर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक ऐसे व्यक्ति को 11 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पकड़ा है जो दर्जी है और यह कपड़ा सिलने की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करता था । पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है ।

छतरपुर पुलिस ने थाना प्रभारी गौतम कुमार की अगुआई में गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई ठीक उसी वक्त की जिस वक्त मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्थापित नए ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट (PSA प्लांट) का औपचारिक उद्घाटन सांसद विष्णुदयाल राम, डीडीसी मेघा भारद्वाज, प्रिंसीपल डॉ. शैलेंद्र कुमार, एसडीएम राजेश साह, जिला पार्षद लवली गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ आरडी नागेश, सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह आदि की मौजूदगी में हो रहा था ।

दर्जी, और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ! हर कोई चौंका

दर्जी, और कपड़ा सिलने की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ! जिसने भी सुना, चौंक गया । छापामारी करने गयी पुलिस टीम भी चौंकी और जिन लोगों ने सुना, वे भी चौंके ‌।

छतरपुर के कवलवास बालिका उच्च विद्यालय रोड में 'फिटवेल टेलर' नामक उक्त दर्जी की दुकान है । यह दर्जी केवल महिलाओं और लड़कियों के कपड़े सिलता है । बरामद सभी 11 जम्बो सिलेंडर हैं जिनपर ऊपर में हरा रंग से पेंट किया हुआ है और नंबर भी दिया हुआ है । जानकारों का कहना है कि इस तरह के सिलेंडर में लिक्विड ऑक्सीजन ही भरा जाता है जो अस्पतालों में प्रयोग होता है ।

औरंगाबाद से आता था सिलेंडर, हर माह दर्जनों की थी खपत !

सूत्र बताते हैं कि औरंगाबाद से एक सिलेंडर माफिया द्वारा दर्जी को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाती थी । ऑटो में भरकर सिलेंडर दर्जी की दुकान तक भेजा जाता था और दो मिनट में दर्जी के सारे स्टाफ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर खाली करके बगल वाले कमरे में रख देते थे । यह काम दर्जी बिना डर भय के और बेधड़क करता था । फिर दर्जी खाली सिलेंडर जमा करके उसे रिफिल करवाने भेजता था । थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि मामले में तहकीकात हो रही है और उचित कानूनी कार्रवाई होगी ।