पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों ने किया हरिहरगंज के कई संवेदन और अति संवेदनशील  मतदान केंद्रों का निरीक्षण

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों ने किया हरिहरगंज के कई संवेदन और अति संवेदनशील  मतदान केंद्रों का निरीक्षण


-- कविलास मंडल
-- 06 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । झारखंड में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों ने बुधवार को निर्देशानुसार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ,सीओ बासुदेव राय,बीडीओ जय प्रकाश नारायण और पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने संयुक्त रूप से  क्षेत्र भ्रमण कर सुदूरवर्ती कूलहिया पंचायत के शिकारपुर सहित तुरी पंचायत के सभी संवेदन और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम में उक्त अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया।  इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति और वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं, इसका जायजा लिया गया है।

इस संबंध में एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस प्रसाशन अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी हुई है। कहा अगले एक सप्ताह के अंदर बूथों का निरीक्षण कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके अलावा जिन विद्यालयों में बाहर से आने वाली अतिरिक्त सुरक्षा बलों को ठहराया जाना है, वहां का भी निरीक्षण किया जा रहा है।