पलामू : छतरपुर के चेराईं इलाके में आयोजित हुआ वन महोत्सव, वक्ताओं ने वन संरक्षण की महत्ता बतायी

Palamu: Van Mahotsav held in Cherai area of ​​Chhatarpur, speakers told the importance of forest conservatio

पलामू : छतरपुर के चेराईं इलाके में आयोजित हुआ वन महोत्सव, वक्ताओं ने वन संरक्षण की महत्ता बतायी

-- समाचार डेस्क
-- 13 जुलाई 2021

पलामू जिले के छतरपुर के चेराईं कुटिया पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया । वन महोत्सव सह वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वन विभाग ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुष्पा देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार को आमंत्रित किया था । उक्त जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने मांदर की थाप और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया ।

विधायक पुष्पा देवी ने अपने संबोधन में वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें इनको अपने बच्चों जैसा पालने की जरूरत है । पूर्व सांसद मनोज कुमार ने विस्तृत रूप से जंगल के महत्व को बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी ये जानते हैं कि हमारे द्वारा काटे गए वृक्षों पर नाना प्रकार के पक्षियों का बसेरा होता है। शाखाओं, पत्तों, जड़ों एवं तनों पर अनेक कीट-पतंगों, परजीवी अपना जीवन जीते हैं एवं बेतहाशा वनों की कटाई से नष्ट हुए प्राकृतावास के कारण कई वन्य प्राणी लुप्त हो गए एवं अनेक विलोपन के कगार पर हैं। भूमि के कटाव को रोकने में वृक्ष-जड़ें ही हमारी मदद करती हैं। वर्षा की तेज बूंदों के सीधे जमीनी टकराव को पेड़ों के पत्ते स्वयं पर झेलकर बूंदों की मारक क्षमता को लगभग शून्य कर देते हैं। इसी विचार से वन महोत्सव जुलाई के पहले दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है ।

पूर्व सांसद ने कहा कि लाखों पौधे वन महोत्सव सप्ताह में पूरे भारत भर में लगाए जाते हैं । कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में जागरूकता अभियान विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाती हैं । वन-महोत्सव त्योहार के दौरान पेड़ों का रोपण, वैकल्पिक ईंधन उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न प्रयोजनों के कार्य होते हैं । वृक्ष ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे अच्छा उपाय प्रदान करते हैं ।

मौके पर मौजूद प्रसिद्ध पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी पौधा रोपण और संरक्षण की महत्ता विस्तार से बतायी । सभी ने मिलकर वहां कुछ पौधे भी लगाये ।

मौके पर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर पलामू, सर्किल ऑफिसर छतरपुर, एसीपी छतरपुर, मंडल अध्यक्ष रामनरेश यादव, अशोक भुइयां, सुदामा प्रसाद, संतोष गुप्ता, नसरुल्ला अंसारी, जितेंद प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, रामदुलारी देवी मुखिया, रविन्द्र राम, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक तिवारी, संजय सिंह, विनय सिंह आदि भी मौजूद थे।