हरिहरगंज में खाकी का दिखा मानवीय चेहरा : दर्द से तड़प रहे व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचाया और आर्थिक मदद भी की

हरिहरगंज में खाकी का दिखा मानवीय चेहरा : दर्द से तड़प रहे व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचाया और आर्थिक मदद भी की


-- कविलास मंडल
-- 27 जनवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज में गुरूवार को पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। शहरी क्षेत्र के अररुआ खुर्द के समीप नाली पर गिरे पड़े दर्द से कराह रहे व्यक्ति को गश्त के दौरान हरिहरगंज पुलिस की जब उस पर नजर पड़ी तो उसे उठाकर तत्काल सीएचसी लाकर प्राथमिक ईलाज कराया। वहीं तत्काल रेफर करते हुए एंबुलेंस के द्वारा उसे बेहतर ईलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय कैलाश रजवार मूलरूप से पीपरा प्रखंड क्षेत्र के मधुबाना गांव का निवासी बताया जाता है।जो पिछले कई वर्षों से हरिहरगंज में रहकर पोलदारी का काम किया करता था। इसके बाद वह रात्रि में बस स्टैंड के अलावा शहर के ही फुटपाथ जगहों पर ही वह अपना जीवन गुजारता था।

अचानक उसके अंडकोष से रक्त स्राव होने लगा और वह दर्द की वजह से वह बेसुध होकर गिरा पड़ा था। जिसकी सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी। इसी क्रम में गश्त के दौरान एसआई नीतीश कुमार ने उसे सीएचसी में लाकर उसे प्राथमिकत ईलाज करवाया और इसकी सूचना उसके घरवालों को दी।

लोगों ने बताया कि वह अत्यंत गरीबी की दौर से गुजरने के कारण वह ठीक से अपना इलाज करवाने में भी समर्थ नहीं था। यह जानकारी लोगों ने पुलिस को दी । तत्पश्चात उसकी सहूलियत के लिए स्वयं एसआई और पुलिस के जवानों ने भी आर्थिक सहायता की। इस दौरान पुलिस की इस मानवीय कार्य की कई लोगों ने सराहना की है। मौके पर सीएचसी के कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।