पलामू : पीपरा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टचार के खिलाफ  किसान ब्रिगेड धरना देगा

Palamu: Kisan Brigade will picket against the rampant corruption in Pipra Circle Office

पलामू : पीपरा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टचार के खिलाफ  किसान ब्रिगेड धरना देगा

-- कविलास मंडल
-- 28 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । पीपरा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों ने किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पीपरा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंप कर आगामी 10 अगस्त को धरना देने कि सूचना दी है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कर्नल संजय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरीदी गई किसानों की जमीन का रजिस्टर टू से नामांतरण नहीं किया गया तो किसानों के साथ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों, कर्मियों को होगी।

उनका कहना था कि रजिस्टर टू-पंजी के अनुसार वर्ष 1983 के बाद से भूमि का नामांतरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार में लागू राजस्व एवं भूमि सुधार की प्रक्रिया का उल्लंघन बताया है। उन्होंने हाल सर्वे के बाद भूमि के डिजिटलाइजेशन में जानबूझकर जो गड़बड़ी की गई है । उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश के सीएम को भी देने की बात कही।

उसका रिम्यूटेशन करने के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा मोटी रकम  वसूली जाने  की बात कही गई है। किसान ब्रिगेड के पिपरा प्रखण्ड के महासचिव कपिलदेव राम ने भी कहा कि यहां सरकारी कार्यालयों में कोई भी काम बिना घुस के नहीं होता है। इस रवैया से किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने पीपरा अंचलाधिकारी से आग्रह किया है कि यदि सभी लंबित रसीद और म्यूटेशन 10 अगस्त तक नहीं निर्गत किए गए तो किसान धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पहले सांकेतिक फिर किसानों के हित में तब तक आंदोलन चलता रहेगा जब तक उक्त समस्या का सामाधान नहीं हो जाता। ज्ञापन सौंपने वालों में विशुनदेव गुप्ता, संतु सिंह, सुनील यादव, भोला सिंह सहित कई किसान शामिल थे।