लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों में जबरदस्त मुठभेड़ : लगभग दो सौ राउंड गोलियां चलीं

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों में जबरदस्त मुठभेड़ : लगभग दो सौ राउंड गोलियां चलीं


-- संवाददाता
-- 10 फरवरी 2022

लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मांगरदाहा जंगल में जेजेएमपी के सुप्रिमो पप्पू लोहरा की टीम और पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से लगभग दो सौ राउंड फायरिंग हुयी है । इस मुठभेड़ में किसी उग्रवादी या पुलिस के हताहत होने की खबर नहीं है। बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मांगरदाहा जंगल में 30 से 40 नक्सली समूह बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस सर्च अभियान चलाई गई। जिसमें पुलिस को देखकर नक्सली ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने लगभग दो सौ राउंड फायरिंग की गई। जबकि बरवाडीह पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक सौ राउंड फायरिंग की गई। पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली सामान छोड़ कर जंगल का लाभ लेते हुए भाग गए।

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

वहीं पुलिस के सर्च अभियान के दौरान नक्सली के कई सामान बरामद हुए है। उन्होंने आगे बताया की जेजेएमपी के सुप्रिमो पप्पू लोहरा के टीम के साथ मुठभेड हुई है। जिसमें नक्सलियों को सामान स्लिपिग बैंग, पुलिस वर्दी, गमछा, खाने का सामान, प्लास्टीक समेत तरह का सामान बरामद हुआ है। इस अभियान में बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा, पुअनि चंद्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।