चंदा हत्याकांड : ग्रामीणों ने बैठक कर कहा - पुलिस इस बात को जांचे कि कहीं चंदा की हत्या उसके पिता ने ही तो नहीं की है !

Chanda murder case: Villagers met and said - Police should check whether Chanda was murdered by her father only!

चंदा हत्याकांड : ग्रामीणों ने बैठक कर कहा - पुलिस इस बात को जांचे कि कहीं चंदा की हत्या उसके पिता ने ही तो नहीं की है !

-- प्रमुख संवाददाता
-- 11 जून 2021

पांकी प्रखंड के बुढ़ाबार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को समाजिक बैठक कर चंदा कुमारी हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है । ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण में चंदा के पिता सह भाजपा नेता श्याम नारायण प्रजापति और पांकी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दोनों की भूमिका को संदिग्ध बताया है । ग्रामीणों का कहना है कि चंदा और उसकी गतिविधि उसके पिता और परिवार के कब्जे में नहीं थी । पिता और परिवार के विरोध के बावजूद भी वह संबद्ध आरोपी युवक से फोन पर बात करती थी । कहीं इस वजह से उसके पिता और परिवार के लोगों ने ही तो उसकी हत्या नहीं कर दी और दूसरों को इस मामले में फंसा दिया ?

आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जब गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज करवाया गया था तो गांव के किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी क्यों नहीं दी गयी.

चंदा कुमारी की बातचीत गांव के ही स्व. नारायण सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह से लगातार हो रही थी. चंदा के प्रदीप कुमार से बात करते देखकर उसके परिवार वाले काफी नाराज रहते थे तथा अक्सर लड़की से मारपीट करते रहते थे. जान से मारने की धमकी भी देते रहते थे.

ग्रामीणों का कहना है कि श्यामनारायण प्रजापति व उसके परिवार वाले गत 7 जून सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे चंदा के साथ मारपीट कर रहे थे, जिससे वह जोर-जोर से रो रही थी और चिल्ला रही थी । चिल्लाने की आवाज आस-पड़ोस में साफ-साफ सुनाई पड़ रही थी । यहां तक कि चंदा द्वारा यह भी बोला जा रहा था कि मुझसे गलती हो गई है, ऐसा कभी नहीं करूंगी, नहीं मारिए पापा । श्याम नारायण प्रजापति भी काफी गुस्से में जोर-जोर से चिल्ला रहे थे । इसके पश्चात हो-हल्ला अचानक बंद हो गया ।

दूसरे दिन 8 जून मंगलवार को श्यामनारायण प्रजापति के द्वारा चंदा कुमारी के गुम हो जाने का आवेदन पांकी थाना में दिया गया । जबकि गांव या आस पड़ोस में किसी को गुम होने की जानकारी नहीं दी गयी । अगले दिन 9 जून बुधवार को पता चला कि बान्दुबार के दक्षिण दिशा के लालीमाटी जंगल में लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ है ।

बुढ़ाबार के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चंदा कुमारी की उसके परिवार वालों ने ही हत्या की है और गांव के युवकों को झुठे मुकदमे में फंसा रहे हैं । लोगों का कहना है कि चंदा कुमारी की हत्याकांड का निष्पक्ष खुलासा करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाए, ताकि दूध का दूध एवं पानी का पानी हो सके ।

न्याय मांगने वाले ग्रामीणों बिन्दु प्रजापति, भोला सिंह, प्रमेश्वर सिंह, सचिन सिंह, लखेन्दर कुमार, सोमर सिंह, राम प्रवेश सिंह, राजेश प्रसाद सोनी, राम कुमार, पंचम कुमार, श्रीकांत कुमार, अरधा कुंवर, निशा देवी, रंजू देवी, बैजंती देवी, सतीश कुमार सिंह, माला देवी सुन्ती देवी, धनेश्वर सिंह, सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विकास कुमार, डब्लू कुमार, सुबेदार सिंह, सुकन सिंह, उज्जवल सिंह, पप्पू कुमार शामिल हैं ।

बताते चलें कि भाजपा नेता श्याम नारायण प्रजापति की नाबालिग पुत्री हत्याकांड में एफआईआर के अनुसार गुरूवार को दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इसमें एक विवाहित युवक भी शामिल है, जबकि छह पर कार्रवाई की जा रही है ।