पलामू : शिक्षक आपस में भिड़े प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों को गोली मारने की दी धमकी : ऑडियो वायरल

पलामू : शिक्षक आपस में भिड़े प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों को गोली मारने की दी धमकी : ऑडियो वायरल


-- जलेश कुमार
-- 25 फरवरी 2022

नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू) । क्या होगा जब बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक खुद ही हिंसा पर उतारु हो गए। मामला नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के स्तरोन्नत हाई स्कूल चौरा  का है जहाँ शिक्षक नादिम बलखी स्कूल में मध्याह्न भोजन शुरू करने हेतु जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से प्रभारी प्रधानाचार्य कमलदीप पासवान की बात करवाया। इसी बात पर आगबबूला हो कमलदीप ने शिक्षकों को भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ गोली मारने तथा जान से मारने की धमकी देने लगा।

बात इतनी बिगड़ी कि नादिम बलखी के बचाव में आये शिक्षकों को भी कमलदीप गालियाँ देने लगा। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शिक्षकों की ऐसी हरकत देख बच्चे भयभीत हो गये । प्रभारी प्रधानाध्यापक की हरकत से तंग विद्यालय के शेष आठों शिक्षकों ने एक आवेदन लेस्लीगंज थाना में देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया है । इस झगड़ा के मूल में विद्यालय के हेडमास्टर बनने और प्रभार लेने देने का है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्तरोन्नत उच्च विद्यालय चौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलदीप कुमार पासवान को पत्रांक12 दिनांक11/2/2022 के अनुशंसा के आलोक में विद्यालय हित में श्री कंचन कुमार शुक्ला स्नातक शिक्षक को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया है। जब प्रभार लेने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलदीप पासवान से श्री कंचन कुमार शुक्ला ने बात किया तो कमलदीप पासवान आग बबूला हो गए और बोले कि तुमने पैसा देकर प्रभार लिया है हमसे ज्यादा पैसा तुम्हारे पास हो गया है यही बात लेकर विद्यालय में  पिछले कई दिनों से तनावपूर्ण था। DEO से बात करना करना आग में घी डालने का काम किया।हालांकि खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

मालूम हो कि 23 /2/2 022 जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल का निरीक्षण भी किए थे लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलदीप पासवान विद्यालय से गायब पाए गए थे। उक्त जानकारी कंचन शुक्ला ने दी है । विद्यालय के प्रिंसिपल के प्रभार को लेकर महीनों  इस विवाद को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस से पत्र भी जारी किया गया है । थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है ।

प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलदीप कुमार पासवान के विरुद्ध 8 शिक्षक कंचन कुमार शुक्ला,नादिम बलखी, मालदेव महतो,अर्जुन कुमार,राजू चौधरी, मिथिलेश राम,रेणु कुमारी,मुकेश कुमार राम ने एक आवेदन दिया है  पुलिस मामले पर जांच करेगी।