हरिहरगंज : अनियंत्रित हाइवा के धक्के से ग्रामीण की मौत, आक्रोशित लोगों ने ढाब में एनएच 98 को 5 घंटे रखा जाम

हरिहरगंज : अनियंत्रित हाइवा के धक्के से ग्रामीण की मौत, आक्रोशित लोगों ने ढाब में एनएच 98 को 5 घंटे रखा जाम


-- कविलास मंडल
-- 21 मार्च 2022

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के ढाब बस स्टैंड के समीप एनएच 98 पर सोमवार को  अनियंत्रित हाइवा ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की पहचान ढाब कला गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा उर्फ टुनटुन विश्वकर्मा (50) के रूप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नजदीकी दुकान से गेहूं खरीदकर साइकिल से  अपने घर लौट रहा था तभी हरिहरगंज से छतरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे पीछे से हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया । जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पीटकर जख्मी कर दिया और  उसे बंधक बनाने के साथ ही मेदिनीनगर -औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । जाम में लंबी दूरी के कई यात्री बसों के साथ ही सवारी वाहन घंटों फंसे रहे । इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

सूचना के बाद हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ बासुदेव राय, पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के साथ ही छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पिपरा थाना प्रभारी सूरज चेल और पथरा ओपी प्रभारी अजय राय सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर करीब पांच घंटे से सड़क पर लगे जाम को हटवाकर आवागमन को सुचारु कराया । इसके पहले ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को  पारिवारिक लाभ , विधवा पेंशन , पीएम आवास योजना का तत्काल लाभ के साथ ही प्रावधानों के तहत राज्य आपदा कोष से मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया ।

जबकि पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए हाइवा चालक 32 वर्षीय संपत कुमार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लेने के साथ ही हाइवा ट्रक बीआर 26 जीए 2161 को जब्त कर लिया । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया । इस दौरान  ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर आये दिन अनियंत्रित हाइवा ट्रकों से हो रहे दुर्घटनाओं के कारण लोग हमेशा भयभीत रहते हैं । इसके पहले भी सड़क हादसे में कई लोगों को असमय जान गंवाना पड़ा हैं । इसे देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा नियमों के तहत निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन कराते हुए तीव्र गति के हाइवा परिचालन पर रोक लगाने की मांग अधिकारियों से की है ।