हरिहरगंज पुलिस ने किया 56 बोतल अवैध देसी शराब के साथ ऑटो और बोलरो गाड़ी जप्त, एक गिरफ्तार

Hariharganj police seized auto and Bolro vehicle with 56 bottles of illegal country liquor, one arreste

हरिहरगंज पुलिस ने किया 56 बोतल अवैध देसी शराब के साथ ऑटो और बोलरो गाड़ी जप्त, एक गिरफ्तार

-- संवाददाता
-- 9 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को कजरू कला गांव में लाल रंग के डाला वाला टेंपू और सफेद रंग का बोलेरो गाड़ी और 3 प्लास्टिक के बोरे में रखे 56 बोतल टनाका लिखा हुआ देसी शराब को जप्त किया। इस सम्बन्ध में पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सूचना की सत्यापन और जांच के दौरान जब पुलिस पहुंची तो उक्त दोनों वाहनों को वहां देखा गया।जिस पर अवैध देसी शराब लोड कर झारखंड की ओर से बिहार की ओर ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

उसी गांव के सुरेंद्र भुइयां के घर के पास जैसे ही पुलिस गाड़ी पहुंची।इस दौरान ऑटो से उतरकर भागने के दौरान 28 वर्षीय भगत तेंदुआ निवासी पवन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया।जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में लाल रंग के बिना नंबर के टेंपू एवं सफेद रंग के बोलोरो सीजी8 वी / 5372 , तीन प्लास्टिक के बोरे में 56 बोतल टनाका लिखा हुआ देसी शराब को जप्त किया गया।

इस मामले में पवन कुमार के अलावा अंबा निवासी वकील सिंह-ममरखा हरिहरगंज, शम्भु कुमार अंबा जिला औरंगाबाद निवासी के साथ ही बोलरो और टेंपू मालिक के विरूद्ध कांड संख्या 98 /2021 दर्ज की गई है।कार्रवाई दल में पुअनि नीतीश कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।