पुत्र की मौत से आक्रोशित परिवार ने एक परिवार को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की : पुलिस ने बचाया -- संवाददाता

पुत्र की मौत से आक्रोशित परिवार ने एक परिवार को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की : पुलिस ने बचाया -- संवाददाता

-- संवाददाता
-- 28 फरवरी 2022

लातेहार। झारखंड के लातेहार में मनिका थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में सोमवार की सुबह नटाई सिंह के घर में उसके पुत्र तपेश्वर सिंह, पत्नी उर्मिला देवी और पुत्री काजल कुमारी को अंदर बंद कर बाहर से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। चारों तरफ से घर धू धू कर जलने लगा। आग लपट तेज होने लगी। घर के अंदर बंद तीनों लोग शोर मचाने लगे, मगर बाहर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

लोगों ने बताया कि पुत्र की मौत से आक्रोशित गणेश सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर नटाई सिंह और परिजनों को अपने पुत्र के मौत का जिम्मेवार मानते हुए, उनके घर में किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दी थी। इसके पहले गणेश सिंह ने घर के पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी।

दरअसल रविवार से लापता गणेश सिंह के पुत्र किरानी सिंह का शव सोमवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में गांव के पास ही मिला था। इसी को लेकर आक्रोशित पिता ने रिश्तेदार के घर में आग लगा दी। मामले की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई गौतम कुमार, सुरेश सिंह, भोला यादव समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा खोल कर अंदर बंद तीनों को सुरक्षित बाहर से निकाला। पुलिस के सक्रियता से तीन लोगों की जान बच पाई।