सरकार ने जारी किया आदेश : रक्षाबंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को होगी
कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार राजभाषा विभाग, झारखंड रांची द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में राज्य के उपायुक्तों सह जिला दंडाधिकारियों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक और सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यक/ प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर दिनांक 30-08-2033 को घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 31-08-2023 को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किये जाने की जानकारी दी गई है। अतः अब 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन पर अवकाश रहेगा ।