वनराखी मूवमेंट के 46 वें वर्ष पूरे होने पर पर्यावरणविद् और उनके परिवार ने वृक्षों पर बांधी राखी

वनराखी मूवमेंट के 46 वें वर्ष पूरे होने पर पर्यावरणविद् और उनके परिवार ने वृक्षों पर बांधी राखी

पलामू । वनराखी मूवमेंट के 46 वें वर्ष का सफर पूरा होने पर गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने मेदिनीनगर शहर के बाईपास रोड स्थित पर्यावरण भवन के आकाश बाग के वृक्षों पर और छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार पंचायत के बेलवा टांड पर लगे वनों पर रक्षासूत्र बांधकर उसे बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर पर्यावरण धर्म पर आयोजित गोष्ठी में पर्यावरण से जुड़ी बातों पर विस्तृत चर्चा हुई। पर्यावरणविद् कौशल ने वन वृक्षों पर रक्षाबंधन और पौधरोपण कर वनराखी मूवमेंट के 47 वें वर्ष का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन कर उसकी सुरक्षा की मंगल कामना करती हैं। जबकि जीवन रूपी प्राकृतिक वन वृक्षों पर रक्षाबंधन से धरती और ब्रह्मांड के 84 लाख योनियों की सुरक्षा होती है । वनराख़ी मूवमेंट के तहत अबतक देश और विदेश के कई राज्यों में करीब 50 लाख पौधों का वितरण व रोपण किया जा चुका है। 

इस अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में शामिल प्रकृति बचाओ अभियान के लोगों ने वनों की सुरक्षा लाठी से नहीं, वन राखी से होगी नामक नारा लगाया । कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच 100 मच्छरदानी और पौधा वितरित कर समापन किया गया। 

कार्यक्रम में  उप मुखिया अफजल अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद, सुचित कुमार, जुबेर अंसारी, अंजनी देवी, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, सुमित कुमार, अमन कुमार, श्याम देव सिंह, चंद्रेश सिंह, बृजमोहन सिंह, छठु सिंह, देवंती देवी, फुलवा देवी, राजपति कुंवर, बचेश यादव, अशर्फी यादव, बाबूराम, शिवनाथ राम, रामू, छोटू, अद्विका कुमारी, अनुषा कुमारी समेत दर्जनों प्रकृतिप्रेमी महिला पुरुष और नौजवान शामिल थे।