लो खुल गया छतरपुर का कोयल कम्युनिटी हॉल : इससे कितनी बदलेगी छतरपुर की तस्वीर

लो खुल गया छतरपुर का कोयल कम्युनिटी हॉल : इससे कितनी बदलेगी छतरपुर की तस्वीर

-- अरूण कुमार सिंह

आजकल शादी-विवाह या अन्य बड़ी पार्टियों के लिए मैरिज रिसॉर्ट या कम्यूनिटी हॉल बुक करने का चलन तेजी से बढ़ा है । पलामू जिले के छतरपुर में भी आज से कोयल कम्युनिटी हॉल खुल गया । फीता काटकर इसका उद्घाटन जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी, जिप के कनीय अभियंता सुरेश पासवान,नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष बुल बाबा आदि ने संयुक्त रूप से किया । छतरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी कामेश्वर बेदिया उद्घाटन के बाद पहुंचे । मौके पर शहर के गणमान्य लोगों सहित झामुमो नेता व प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा, सुबोध सोनी, झुन्ना जायसवाल, सुधीर सिन्हा, अशोक सोनी, नंदलाल साव, राजा सोनी, पप्पू जायसवाल, मिथिलेश सिंह, सुरेश प्रसाद शौण्डिक, ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे ।
यह कम्युनिटी हॉल छतरपुर के डाक बंगला परिसर में अवस्थित है । यहां पर दो सरकारी बिल्डिंग हैं जो देखरेख व रखरखाव के अभाव में कुछ ही वर्षों में जीर्ण शीर्ण हो गये थे । इनमें एक बिल्डिंग को फिर से सजाया संवारा गया है । इनके कमरों में बेड, एसी आदि की व्यवस्था की गयी है । दूसरे बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए भी टेंडर हो चुका है ।
कोयल कम्युनिटी हॉल का परिसर काफी बड़ा है । गेट के सामने छतरपुर का सबसे भव्य और सुंदर शिव मंदिर है और बगल में परिसर के अहाते से सटा हुआ छतरपुर थाना की बिल्डिंग ।
इस परिसर को शादी व पार्टियों का आयोजन स्थल बनाने का विचार सबसे पहले तत्कालीन पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज के दिमाग में आया था । वर्तमान डीसी ए दोड्डे भी इसे लेकर काफी सकारात्मक रहे । कम्युनिटी हॉल चलाने के लिए कुछ लोगों को पांच साल का टेंडर दिया गया है । इन्हीं लोगों ने एक सरकारी भवन को सजाया संवारा है ।
ठेकेदारों ने बताया कि परिसर में टेंट की व्यवस्था की गयी है । जयमाल स्टेज से लेकर खाने के पांडाल तक । नन एसी सिंगल बेड कमरे पांच सौ प्रति रात्रि और एसी बेड हजार रूपये प्रति रात्रि आबंटित किये जायेंगे । शादी जैसे फंक्शन के लिए भी आकर्षक पैकेज है ।