रांची : एक साल की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बाहर निकाला

Ranchi: Embryo found in the stomach of a one-year-old girl, doctors removed it after surgery

रांची : एक साल की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बाहर निकाला

-- आशीष
-- 25 जून 2021

गिरीडीह की एक साल की एक बच्ची, जिसके परिजन रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी, के पेट में भ्रूण मिला । चिकित्सकों का कहना था यह दुर्लभ मामला है जो कि 50 लाख लोगों में से किसी किसी में मिल जाता है । चिकित्सकों ने बच्ची का ऑपरेशन कर उसके पेट से भ्रूण निकाल दिया है और अब बच्ची स्वस्थ है । उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है ।

पेट दर्द से कराहती बच्ची को लेकर उसके माता पिता टाटीसिलवे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आये थे । यहां चिकित्सकों ने उसके पेट का अल्ट्रासाउंड कराया । गड़बड़ी लगी तो सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई भी हुआ । लेकिन हर रिपोर्ट में यही पुष्टि हुई कि बच्ची के पेट में भ्रूण है।

डॉ. आलोक चंद्र प्रकाश की टीम ने सर्जरी कर बच्ची के पेट से भ्रूण को बाहर निकाला । उन्होंने बताया कि मां के गर्भ में पलने के दौरान जुड़वां बच्चे होने की स्थिति में एक भ्रूण विकसित नहीं हो पाता और दूसरे के शरीर में चिपक जाता है। दुनिया भर में अब तक ऐसे करीब 200 मामले मिल चुके हैं। इसे मेडिकल भाषा में फिट्स इन फिटू यानी भ्रूण के अंदर एक और भ्रूण कहा जाता है।