हरिहरगंज के युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने निजी खर्च से जर्जर पथों की मरम्मति करवाया

Rajiv Ranjan, a young social worker of Hariharganj, got the dilapidated roads repaired at his own expense

हरिहरगंज के युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने निजी खर्च से जर्जर पथों की मरम्मति करवाया

-- कविलास मंडल
-- 4 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । समाजसेवी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बुधवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत महीनों से जर्जर पीपरघाट और कॉलेज मोड़ से आगे अंबा गांव के समीप रोड के गढ्ढों को निजी खर्च से मिट्टी मोरम भरवाकर अवागमन के लायक बनवाया। इस सम्बन्ध में समाजसेवी श्री रंजन ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सड़क की बदहाली से अवगत कराया था। आवागमन के दौरान ग्रामीणों की हो रही परेशानियों को देखते हुए जनहित में जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के गड्ढों की मरम्मति किया ताकि बरसात में लोगों को और मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

बता दें कि सघन आबादी से होकर कई सुदूरवर्ती गावों को जोड़ने वाला यह मुख्य सम्पर्क पथ है जिस रास्ते से हर दिन सैकड़ों दो और चार पहिया वाहनों के आलावा लोगों का आवागमन देर रात तक जारी रहता है। इस सड़क की हालत काफी बदतर हो गई थी। किन्तु अब इस पथ की मरम्मति हो जाने से आस पास के कई गांवों के लोगों ने राहत महसूस की है । ग्रामीणों ने बताया कि एनएच से अंबा होते हुए अररुआ कला और तुरी गांव तक जाने वाली सड़क दो दशक पहले वर्ष 2020 में बनी थी। इस लम्बे अंतराल के बीच विभागीय स्तर पर कभी मरम्मति तक नहीं कराई गई।

मौके पर मनोज मेहता, आकाश कुमार, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, काशी मेहता, शंकर विश्वकर्मा, शंभू यादव, दिनेश स्वर्णकार, विजय प्रजापति, अनुज शर्मा, छोटे सुनार, अवधेश मेहता, दिनेश कुमार, शुभम ठाकुर, रघुनी मेहता, अंबुज सिंह, रंजीत, शंकर, प्रिंस, धीरज आदि कई लोग मौजूद थे ।