'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र' विषय पर भाजपा का सेमिनार आयोजित, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं छतरपुर विधायक

BJP's seminar organized on the topic 'Nation coping with crisis under the leadership of Prime Minister', Chhatarpur MLA attended as chief guest

'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र' विषय पर भाजपा का सेमिनार आयोजित, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं छतरपुर विधायक

-- प्रमुख संवाददाता
-- 12 जुलाई 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी और आगे की रणनीति क्या होगी, इस विषय पर छतरपुर के अन्नपूर्णा रेसिडेंसी‌ में 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र' विषय पर भाजपा की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार शामिल हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया । इसके बाद राष्ट्रीय राष्ट्रीय गीत गाया गया और तत्पश्चात अतिथियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।

उक्त विषय के आलोक में आयोजित सेमिनार का विषय प्रवेश छतरपुर मंडल अध्यक्ष नरेश यादव ने कराते हुए मुक्त कंठ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिर्फ कोविड काल से उबरने और देशवासियों को अति शीघ्र कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने में ही नहीं, कई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करके प्रधानमंत्री ने इतिहास रचा है ।

सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने रणनीति अपनाई वो काबिले तारीफ है। विपक्ष द्वारा फैलाये गए भ्रम के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को सफलता पूर्वक संचालित करना मोदी सरकार की उपलब्धि है ।

विधायक पुष्पा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रयास हो रहे हैं । इसके बाबजूद सभी को निजी रूप से प्रयास करना होगा। कोरोना से संबंधित जो भी नियम हैं उनका सख्ती से पालन करना होगा । प्रधानमंत्री जी का योगदान पूरे विश्व में अद्वितीय है । कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों मे जागरूकता फैलानी होगी । सभी नेता और कार्यकर्ता इस कार्य में पहले ही लगे हैं । उन्हें और तत्परता दिखानी होगी ।

कार्यकर्ताओं को जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह,  रामप्रसाद शर्मा, मोहन जायसवाल, सुभाष मिश्र उर्फ बुल बाबा, प्रयाग विश्वकर्मा, सरताज खान, शंभू, लाल बिहारी यादव, सुमन गुप्ता, सरिता देवी, बाबूलाल पाठक आदि ने संबोधित किया । अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने कोविड‌ महामारी संकट से मुकाबला करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूझबूझ की तारीफ की ।‌ मौके पर छतरपुर, लठेया और नौडीहा मंडल के दर्जनों भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे ।

51 किलो लड्डू बांटकर अन्नपूर्णा देवी के मंत्री बनने की खुशियां मनायी

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में खुशी मनाते हुए विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार द्वारा 51 किलो लड्डू का वितरण ‌आम लोगों के बीच किया गया । पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अन्नपूर्णा देवी जी शिक्षा मंत्रालय में अपना उत्कृष्ट योगदान देगीं । हम सभी की शुभकामनाएं उनके साथ हैं ।