3 लाख में बाप ने ही किया था नाबालिग बेटी का सौदा, सीडब्ल्यूसी के आवेदन पर हुयी प्राथमिकी

Father had done the deal of minor daughter for 3 lakhs, FIR was lodged on the application of CWC

3 लाख में बाप ने ही किया था नाबालिग बेटी का सौदा, सीडब्ल्यूसी के आवेदन पर हुयी प्राथमिकी

-- संवाददाता
-- 13 जुलाई 2021

खरौंधी (गढ़वा) । थाना क्षेत्र में विगत 11 जुलाई को नाबालिक लड़की का बाल विवाह को लेकर नाबालिग पीड़िता के परिजनों के द्वारा 3 लाख में विवाह का सौदा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। सोमवार को चाईल्ड लाईन सब सेंटर भवनाथपुर के समन्वयक राहुल राज ने खरौंधी थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग किया। जिसपर थाना प्रभारी के ने करवाई करते हुऐ सोमवार के रात्रि में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है ।

थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया चाइल्ड लाइन समन्वयक राहुल राज ने आवेदन दिया था। जिसपर खरौंधी थाना के कांड संख्या 56/2021 में दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

विदित हो को शादी के नाम पर पिता अपने ही एक नाबालिक बच्ची का तीन लाख में सौदा कर रहा था । हालांकि सीडब्ल्यूसी और पुलिस की तत्परता से बच्ची बिकने से बच गई थी। नाबालिक लड़की की बड़ी बहन और बहनोई ने गढ़वा बाल कल्याण समिति को आवेदन देकर शादी रूकवाने की मांग की थी। जिसमें उल्लेख किया था कि लामी सरहिया गांव की एक नाबालिग लड़की को मां एवं मौसी के जबरन शादी करा रहे थे। उसने बताया  शादी के नाम पर छोटी बहन का 3 लाख में सौदा हुआ है।

लड़की की बहन और बहनोई ने कहा था कि पैसे लेकर उसकी बहन की शादी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के देवरादा गांव में कराई जा रही थी। इस शिकायत पर गढ़वा सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उपेंद्र नाथ दुबे ने श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ को शादी रुकवाने को कहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए खरौंधी थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया था। थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने त्वरित कारवाई करते हुए बच्ची को अपने संरक्षण ले लिया था।