छतरपुर : 10 अवैध क्रसर संचालकों के विरूद्ध एफआईआर और 25 की हुई जांच

छतरपुर : 10 अवैध क्रसर संचालकों के विरूद्ध एफआईआर और 25 की हुई जांच


-- अरूण कुमार सिंह

बीते गुरूवार को डीएमओ आनंद कुमार ने जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र में संचालित दर्जनों क्रसर प्लांटों की जांच की । उन्होंने बताया कि उन्होंने 25 क्रसरों पर कार्रवाई की है जिनमें 10 पर छतरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

इस कार्रवाई की बावत डीएमओ की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि - जिला खनन पदाधिकारी ने छतरपुर में संचालित लगभग एक दर्जन संचालित क्रसर प्लांटों की स्थलीय निरीक्षण एवं जांच की। जांच के क्रम में लगभग दस क्रसर नियमानुकुल संचालित नहीं पाये गये । वहीं दो ऐसे क्रसर संचालित होते पाये गये जिन्हें पूर्व में सील किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी वे चालू थे । एक क्रसर पर अवैध रूप से चिप्स लदे दो ट्रैक्टर को भी जप्त किया एवं अवैध क्रसर प्लांट को संचालित करने वाले संचालकों एवं ट्रैक्टर मालिक पर छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी ।

मेसर्स केडी स्टोन चिप्स- मौजा करमाकला, मेसर्स जय मां भगवती स्टोन चिप्स- करमाकला, मेसर्स एम्तियाज खां- मसिहानी, सर्वश्री कमल स्टोन चिप्स- मसिहानी, मेसर्स जय मां शतचंडी स्टोन- बरडीहा, मेसर्स गुप्ता स्टोन चिप्स- जौंरा, मेसर्स  रविन्द्र कुमार सिंह- मरूमदाग, मेसर्स सहारा स्टोन- मुरूमदाग, मेसर्स मां स्टोन- चेराईं, मेसर्स बालाजी स्टोन- करमकला,छतरपुर के स्थलीय निरीक्षण एवं जांच के क्रम में पाया गया कि कोई भी क्रसर नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है। जय मां शतचंडी स्टोन क्रसर एवं गुप्ता स्टोन चिप्स को दिनांक 22 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था, इसके बावजूद भी दोनों क्रसर चालू थे और उनके द्वारा स्टोन का कारोबार किया जा रहा था । जांच के क्रम दोनों क्रसर स्थल पर रखे हुए बोल्डर एवं चिप्स तथा डस्ट पाये गये जिसे जप्त कर लिया गया । पुनः दोनों क्रसर को सील करते हुए अवैध रूप से संचालन करने वाले सभी क्रसर संचालकों पर छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। निरीक्षण के क्रम में मेसर्स केडी स्टोन चिप्स प्लांट के जांच के क्रम में प्लांट के समीप दो टैक्टर को चिप्स लोड करते देखा गया पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक एवं चिप्स लोड कर रहे श्रमिक वहां से भाग गए । ट्रैक्टर में  80-80 सीएफटी स्टोन लोड पाया गया। जिसकी जांच की गई तो अवैध पाया गया। दोनों ट्रैक्टर को चिप्स समेत जप्त कर लिया गया है एवं छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है ।