छतरपुर : एक सप्ताह पूर्व से ही छतरपुर था भक्तिमय : पहली बार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगे दर्जनों स्टॉल

छतरपुर : एक सप्ताह पूर्व से ही छतरपुर था भक्तिमय : पहली बार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगे दर्जनों स्टॉल

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । वैसे तो पूरे पलामू जिले में ही रामनवमी की धूम रही । इस बार हर जगह पूर्व के बरसों से अधिक उत्साह, उमंग और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, लेकिन छतरपुर में इस बार की रामनवमी सचमुच खास रही । इस खास और शांतिपूर्ण रामनवमी के लिए रामनवमी समितियों, युवाओं, धर्मानुरागी लोगों, स्थानीय संभ्रांत और विशिष्ट लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ छतरपुर के युवा थाना प्रभारी शेखर कुमार को श्रेय देना चाहिए जिनकी बदौलत यह पर्व खास और ऐतिहासिक बना ।

सड़कों पर उतरा लोगों का शांतिपूर्ण हुजूम उमड़ा

रामनवमी के दिन नगर पंचायत मुख्यालय छतरपुर में सुबह से ही लगभग सारी दुकानें बंद करके लोग व्यवस्था में जुटे थे । जगह जगह पर पानी, शर्बत, चना, प्रसाद, लड्डू आदि के स्टॉल लगाये गये थे । शहर के मंदिरों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया था । अपराह्न तीन बजे के बाद जुलूस निकलना शुरू हुआ । खाटिन, रामगढ़,मसिहानी, लोहराही, हेंसला, सड़मा, मंदेया, करमाकला, छतरपुर, मदनपुर, बगैया सहित आसपास के गावों के लोग महावीरी झंडा लेकर छतरपुर में जुटने लगे । शाम पांच बजे के बाद सभी जुलूस का मिलान थाना परिसर में हुआ । यहां भी पुलिस ने लोगों के लिए पानी, शर्बत और लड्डू की व्यवस्था की थी । महावीर मंडल, ठाकुरबाड़ी रामनवमी पूजा समिति, हिंदू सेवा समिति और स्टार क्लब, खाटिन नवयुवक संघ आदि समितियों के बैनर तले एक से बढ़कर एक आकर्षक जुलूस निकाला गया । महावीर मंडल द्वारा बुलाया गया ताशा पार्टी आकर्षण का केन्द्र रहा तो हिंदू सेवा समिति द्वारा श्रीराम की भव्य मूर्ति पर उड़ते हनुमान लला आकर्षण के केन्द्र रहे । इस समिति के द्वारा आयोजित भंडारा में सैंकड़ों लोगों को भोजन भी कराया गया ।

फुलवारी मैदान बारा में हुआ शस्त्र संचालन प्रतियोगिता जहां दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया

श्री राम अखाड़ा समिति (अध्यक्ष- रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी) द्वारा फुलवारी मैदान बारा में शस्त्र संचालन प्रतियोगिता आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक लोगों ने अपनी शस्त्र चालन प्रतियोगिता का कौशल दिखाया । आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी, बीडीओ अशोक कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष बुल बाबा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी मुन्ना जायसवाल आदि द्वारा जुलूस और महावीरी झंडा समितियों को, बेहतरीन शस्त्र संचालन प्रतियोगिता के विजेताओं को, समाजसेवियों को, पत्रकारों को और अधिकारियों को तलवार और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में सुबोध सोनी, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुधीर सिन्हा, मनोज गुप्ता, मित्तल सिंह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

दुर्गा वाहिनी का जुलूस भी रहा आकर्षण का केन्द्र, अधिकारी और पुलिस भी रही हमेशा मुस्तैद

रामनवमी की पूर्व संध्या पर दुर्गा वाहिनी का जुलूस भी आकर्षण का केन्द्र रहा । जुलूस के दौरान दुर्गा स्वरूप बालिकाओं और मातृ शक्ति की मौजूदगी की चर्चा शहर में चहुंओर रही । इस पूरे पर्व के दौरान अधिकारी और पुलिस जवान भी हमेशा मुस्तैद रहे । दंडाधिकारियों और स्थानीय पुलिस का बेहतर सामंजस्य रहा ।