चंदवा : अनियंत्रित बस की टक्कर से पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ा

चंदवा : अनियंत्रित बस की टक्कर से पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ा


-- अरूण कुमार सिंह
-- 2 जुलाई 2022

लातेहार । लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांची डालटनगंज एनएच 39 पर सासंग गांव में हुई एक दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी । मृतक दिनेश भूईयां और उनका चार वर्षीय पुत्र शिव भूईयां हैं ‌ पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

दिनेश अपने पुत्र के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे

यह घटना शनिवार की सुबह तब घटी जब दिनेश भूईयां अपने पुत्र के साथ लातेहार से वापस अपने गांव रखात (चंदवा) जा रहे थे । बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही उपाध्याय बस से एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर इन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दिनेश भूइंयां और उसके चार वर्षीय पुत्र शिव भुइयां की मौत हो गई। दोनों का शव बस के अगले हिस्से में फंस गया। घटना की सूचना मिलते  ही थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया ।

परदेश से मजदूरी कर चार दिन पहले ही घर लौटे थे दिनेश

बताया जाता है कि दिनेश ईंट भट्ठा में दूसरे प्रदेश में काम करते थे और चार दिन पहले ही वह अपने घर आये थे ।‌ अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ दो दिन पहले ही ससुराल गये थे । मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री अपनी मां के साथ रखात गांव में ही थे । घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी और दोनों बच्चों तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बीडीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं दी जाएगी। पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है ।