क्या पलामू के इन गावों में पत्थर माईंस के कारण मर रहे हैं दर्जनों लोग : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा

क्या पलामू के इन गावों में पत्थर माईंस के कारण मर रहे हैं दर्जनों लोग : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा


-- कविलास मंडल
-- 17 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । विगत दो वर्षों में पीपरा के मधुबाना पंचायत के दमवा और उसके आस पास के गावों में कैंसर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । यह स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए गंभीर शोध का विषय है । ग्रामीण इसको लेकर सिर्फ चिंतित नहीं हैं, बल्कि लगातार हो रही मौतों से दहशत में हैं ।

इस सम्बन्ध में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह संरक्षक कर्नल संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही क्षेत्र भ्रमण कर कैंसर मरीजों का हाल जाना था। बीते तीन वर्षों में 18 लोग गंभीर रोग कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं । 2020 से अब तक कई लोग कैंसर से मर भी चुके हैं।

उन्होंने इस स्थिति की बावत ग्रामीणों की चिंता से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया था। यह बात जब पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह के संज्ञान में लायी गयी तो उन्हीं के नेतृत्व में जिला व प्रखंड मेडिकल टीम ने गुरूवार को दमवा सहित आस पास के गावों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों को कैंसर रोग से बचाव व जागरूकता से जुड़े कई जानकारियां दीं ।

सीएस ने बताया कि तत्काल प्रभावित गावों में पानी का पैथोलॉजिकल टेस्ट करवाया जाएगा। साथ ही कैंसर से लोगों को जागरूकता के लिए पंचायत में चौक चौराहों पर होर्डिंग पोस्टर लगाए जायेंगे । कहा कि जल्द ही क्षेत्र में कैंसर विशेषज्ञों की एक टीम भी बुलायी जाएगी । वह टीम यहां तेजी से फैल रहे कैंसर के कारणों का अध्ययन करेगी ।

यह पूछने पर कि उक्त गावों में इतनी तेजी से कैंसर फैलने के क्या कारण हो सकते हैं, कर्नल संजय सिंह और वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि वातावरण में स्टोन माइनिंग के चलते व्याप्त अत्यधिक धूलकण तथा उस वजह से प्रदूषित जल और प्रदूषित वायु तेजी से फैल रहे कैंसर की एक प्रमुख वजह हो सकती है । फिर भी यह शोध का विषय है, जिसके बाद ही सही कारण ज्ञात होगा।

कर्नल संजय सिंह की पहल पर सीएस ने गम्भीर संक्रमण के इलाजरत सभी कैंसर मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपए चिकित्सा सहायता देने की भी बात कही ।

कैंसर जागरूकता व बचाव के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई। बैठक में किसान ब्रिगेड नेता लाल बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत पासवान, मथुरा गुप्ता, सत्यनारायण यादव, विसुनदेव गुप्ता, नरेश पासवान, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण सिंह, बीपीएम संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।