हरिहरगंज : एसडीओ के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं हरिहरगंज नगर पंचायत कर्मी : राकांपा नेता सरोज

हरिहरगंज : एसडीओ के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं हरिहरगंज नगर पंचायत कर्मी : राकांपा नेता सरोज


-- कविलास मंडल
-- 17 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । नव गठित हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पीएम आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में पारदर्शिता की घोर कमी है । सम्बन्धित अधिकारी व कर्मियों की मनमानी से योग्य लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं । जबकि कई अयोग्य और संपन्न लोगों को भी आवास योजना का लाभ देने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबद्ध में राकांपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बीते दिनों छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर पीएम आवास योजना शहरी के लाभुक सूची की जांच के दौरान इस योजना में पारदर्शिता लाने और नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था । किंतु नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मियों पर एसडीओ के निर्देशों का कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि 842 लाभुकों को आवास स्वीकृत किया गया था। जिनमें 239 का भुगतान होने की जानकारी सीटी मैनेजर के द्धारा दी गई थी। इसके बाद केवल कागजी खानापूर्ति के लिए लाभुकों के नाम और आधार नंबर नगर पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर चिपकाये गये थे । किंतु सूची चिपकाने के दूसरे ही दिन जानबूझकर सूची को फाड़ दिया गया ताकि कर्मियों के कारनामों की असलियत सामने नहीं आए।

उन्होंने कहा कि सीटी मैनेजर के द्धारा लाभुकों की सूची मांगे जाने पर उन्होंने सूची देने से भी साफ इंकार कर दिया। इससे साफ झलकता है कि पीएम आवास शहरी योजना में नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मियों के द्वारा व्यापक गड़बड़ी की गई है। उन्होंने वरीय अधिकारियों से इस संबंध में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग दोहराई है।

साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर उनके द्धारा जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गई है । उन्होंने बताया कि इस बाबत नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मियों की मनमानी से विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। मौके पर एनसीपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मो असलम, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष कामदेव शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।