बारूदी सुरंग बिछाने का आरोपी गढ़वा के भंडरिया से गिरफ्तार

बारूदी सुरंग बिछाने का आरोपी गढ़वा के भंडरिया से गिरफ्तार


-- संवाददाता
-- 27 सितंबर 2021

भंडरिया पुलिस ने बारूदी सुरंग बिछाने के आरोपी
माओवादियों के सहयोगी अंगद तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह परसवार गांव निवासी शिव प्रसाद तुरी का पुत्र है । उसपर भंडारिया बड़गड़ मेन रोड पर लैंडमाइंस लगाने का आरोप था। वह 14 वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस को बहुत दिनों से इसकी तलाश थी।

भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि अंगद हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहा था। उन्होंने बताया कि अंगद तुरी 2007 में पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर हथियार लूटने के उद्देश्य से भंडरिया-बडगड सड़क में बारूदी सुरंग लगा रखा था। पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद से सड़क पर लगाए गए बारूदी सुरंग की पहचान कर ली थी। बाद में इस बारूदी सुरंग को डिफ्यूज करने के लिए बारूदी सुरंग निरोधक दस्ता रांची से बुला कर इसे डिफ्यूज किया गया था। समय रहते इस बारुदी सुरंग को पुलिस नहीं पकड़ पाती तो पुलिस को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। इस घटना को लेकर अंगद तुरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।