डंडीला निवासी लगभग 50 वर्षीय सुदामा यादव की वज्रपात से मौत

डंडीला निवासी लगभग 50 वर्षीय सुदामा यादव की वज्रपात से मौत

हुसैनाबाद । हुसैनाबाद थाना के पहाड़ी के तलहटी में बसा डंडीला गांव में 50 वर्षीय सुदामा यादव नामक व्यक्ति की वज्रपात से मौत होने की खबर मिली है। व्यक्ति का पहचान डंडिला गांव निवासी सुदामा यादव 50 वर्ष के रूप में गई है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुदामा यादव शाम लगभग 5:00 बजे अपनी खेत में खाद देने के लिए गया था। खाद छींटकर वापस आने के क्रम में अचानक तेज हवा व पानी के साथ वज्रपात हुई। जिसमें सुदामा यादव सुगही बांध के पास धराशाई होकर गिर गये व मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में ग्रामीणों को मिली सूचना पर ग्रामीण व परिजन पहुंचकर उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। उनका एक पुत्र एवम एक पुत्री है दोनों की शादी कर चुके थे।सुदामा यादव की मौत पर हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, युवा राजद नेता रवि यादव, विनय सिंह यादव,कृष्णा यादव , रामलखन यादव, चन्दन बैठा, सुदामा यादव, शिवशंकर यादव, सुधेश्वर राम भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, कृष्णा बैठा, मुखिया मंजू देवी, युगेशवर रजवार, रानाप्रताप यादव सहित कई लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस संबंध में पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि सुदामा यादव काफी मिलन सार व सहनशील व्यक्ति के रूप में अपना पहचान बनाया था। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सुदामा यादव का काफी लगाव था। उन्होंने इस दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना की कि परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।