शिक्षा की गुणवत्ता पर क्यों न आए आंच: जब कॉलेज का चपरासी करे परीक्षा की कॉपी जांच

शिक्षा की गुणवत्ता पर क्यों न आए आंच: जब कॉलेज का चपरासी करे परीक्षा की कॉपी जांच

हुसैनाबाद (पलामू) । जपला का एकमात्र ए. के. सिंह कॉलेज एक बार फिर अपने कारनामों की वज़ह से सुर्ख़ियों में है । इस बार इस महाविद्यालय का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों के अनुसार, महाविद्यालय के चपरासी विपिन सिंह परीक्षा की कॉपी जांच करते हुए दिख रहे हैं । इस वायरल वीडियो पर लोगों ने घोर आपत्ति जताई है । इस बाबत पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने बताया कि मेरे कालेज में चपरासी कॉपी जांच करे, ऐसा संभव नहीं है। आज और कल महाविद्यालय बंद है। खुलने पर विशेष जांच कर बतायेंगे । अगर यह बात सही निकली तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे मुझे विश्वास है कि कुछ लोग महाविद्यालय को बदनाम करने की साज़िश में निरंतर लगे रहते हैं। महाविद्यालय के क्रिया-कलाप में कितना बदलाव आया है...! मैं समझता हूँ, सबको पता होगा। आप सबों के सहयोग की अपेक्षा करता हूँ ।

वहीं इस संदर्भ में बसपा नेता शेर अली ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है, जो महाविद्यालय से एक-एक कर ऐसे काले कारनामे निकलकर बाहर आ रहे हैं। उन्होंने पलामू उपायुक्त शशि रंजन से उक्त वीडियो की जांच कर उसमें शामिल कर्मियों समेत कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह पर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है ।