पलामू : बारिश का पानी निकालने के लिए छत पर चढ़ा युवक...और, फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
Palamu: The young man climbed on the roof to drain the rain water ... and, then he was declared dead
-- संवाददाता
-- 19 जून 2021
पलामू जिले के पाटन थानाक्षेत्र के केल्हार गांव के 38 वर्षीय उपेन्द्र प्रजापति शनिवार को अपने छत पर बारिश का पानी निकालने के लिए चढ़े थे । लेकिन आधे घंटे बाद भी जब वह छत से नीचे नहीं उतरे तो उनकी पत्नी को चिंता हुई । पत्नी छत पर गयी तो देखा कि उपेन्द्र छत पर गिरे हुए हैं ।
पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग और परिजन वहां पहुंचे । अब जाकर लोगों को समझ में बात आयी कि उपेन्द्र छत से बिल्कुल सटकर गुजरे बिजली के करंट प्रवाहित हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आ गये हैं । उन्हें आनन फानन में पहले पाटन और फिर वहां से MMCH ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक की दो बेटी और एक बेटा हैं । उनका गांव में ही कपड़ा दुकान है ।