कोरोना के नए वैरिएंट के बीच एक और बीमारी फैलने से हुई करीब 90 लोगों की मौत

कोरोना के नए वैरिएंट के बीच एक और बीमारी फैलने से हुई करीब 90 लोगों की मौत


-- समाचार डेस्क
-- 16 दिसंबर 2021

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के खतरे के बीच आधी दुनिया फंसी है । इसी बीच अफ्रीका में एक रहस्यमयी बीमारी के फैलने की बात सामने आई है । इस बीमारी से दक्षिण सूडान के जोंगलेई राज्य के उत्तरी शहर फांगक में कई लोगों की मौत हो चुकी है । इस खबर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंता बढ़ा दी है. अब WHO ने पीड़ित लोगों के नमूने इकट्ठा करने के लिए वैज्ञानिकों की एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम वहां भेजी है ।

बाढ़ से पहले ही बेहाल हैं हाल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि जोखिम का पता लगाने और जांच करने के लिए एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम भेजी गई है । यह टीम लोगों से सैंपल इकट्ठा करेगी. फिलहाल हमें जो आंकड़ा मिला है, उसके अनुसार 89 मौतें हो चुकी हैं । बीमारी से प्रभावित क्षेत्र हाल ही में आई भीषण बाढ़ से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के समूह को इस वजह से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रवेश करना पड़ा ।